चाईबासा: जगन्नाथपुर अनुमंडल स्थित चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने 21 दिन बाद अभियुक्त रावण लागुरी उर्फ मोसो लागुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बड़ाजामदा से हत्यारा रावण लागुरी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
इस सबंध में मृतक बच्ची के पिता ने 21 फरवरी को जेटेया थाना में रावण लागुरी के विरुद्ध अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था. वहीं, रावण लागुरी घटना को अंजाम देकर ओडिशा फरार हो गया था. इधर, रावण को पकड़ने के लिए जेटेया पुलिस ताक में थी. जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव को गुप्त सूचना मिली कि रावण लागुरी गांव में आया हुआ है. सूचना पाते ही उरांव ने छापेमारी दल का गठन कर रावण को पकड़ने की योजना बनाई और उसे बड़ाजामदा से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: MGM अस्पताल दुष्कर्म मामलाः BJP ने की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से इस्तीफे की मांग
इस कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देशानुसार जेटेया थाना प्रभारी पुअनि बासुदेव टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम द्वारा लगातार प्रयास के बाद 26 फरवरी को मृत बच्ची का शव बुरूकोचा के घने जंगल से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया था.