ETV Bharat / state

एनजीओ में काम करने वाली युवती का नग्न शव मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका - झारखंड न्यूज

पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर में एक युवती का नग्न शव बरामद हुआ है. पुलिस और परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं.

Nude dead body found of girl West Singhbhum fear of murder after rape
कॉन्सेप्ट इंमेज
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 3:36 PM IST

चाईबासा: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के मनोहरपुर प्रखंड में एक एनजीओ में काम करने वाले युवती का शव नग्न हालत में मंगलवार को सड़क के पास पाया गया. युवती अपने एनजीओ की ओर से जिले के एक ग्रामीण स्कूल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गई थी और वहीं से लापता हो गई थी.

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म के बाद हत्या मामला: सड़क पर उतरे लोग, कहा- दोषी को मिले सख्त सजा, भाजपा बता रही है टारगेट किलिंग

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका: युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवती के परिजन भी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

स्कूल से अचानक हुई लापता: वह जिस एनजीओ में काम करती थी, उसके पदाधिकारी राजेश लागुरी के अनुसार सोमवार को छोटानागरा थाना अंतर्गत चुर्गी गांव में संस्था ने बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था. वह इस कार्यक्रम में अपनी सहेलियों और एनजीओ के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गई थी. इस बीच वह अचानक लापता हो गई. एनजीओ के लोग और युवती के परिजन पूरी रात इलाके के आसपास उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.

कुछ युवकों के साथ हुआ था झगड़ा: मंगलवार सुबह अंकुआ गांव के पास उसका शव सड़क के किनारे नाली में पाया गया. इस बीच पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है, जिसमें वह मुख्य सड़क से पैदल जाती दिख रही है. बताया जा रहा है कि अंकुवा गांव के पास उसका कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

इनपुट- आईएएनएस

चाईबासा: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के मनोहरपुर प्रखंड में एक एनजीओ में काम करने वाले युवती का शव नग्न हालत में मंगलवार को सड़क के पास पाया गया. युवती अपने एनजीओ की ओर से जिले के एक ग्रामीण स्कूल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गई थी और वहीं से लापता हो गई थी.

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म के बाद हत्या मामला: सड़क पर उतरे लोग, कहा- दोषी को मिले सख्त सजा, भाजपा बता रही है टारगेट किलिंग

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका: युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवती के परिजन भी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

स्कूल से अचानक हुई लापता: वह जिस एनजीओ में काम करती थी, उसके पदाधिकारी राजेश लागुरी के अनुसार सोमवार को छोटानागरा थाना अंतर्गत चुर्गी गांव में संस्था ने बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था. वह इस कार्यक्रम में अपनी सहेलियों और एनजीओ के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गई थी. इस बीच वह अचानक लापता हो गई. एनजीओ के लोग और युवती के परिजन पूरी रात इलाके के आसपास उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.

कुछ युवकों के साथ हुआ था झगड़ा: मंगलवार सुबह अंकुआ गांव के पास उसका शव सड़क के किनारे नाली में पाया गया. इस बीच पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है, जिसमें वह मुख्य सड़क से पैदल जाती दिख रही है. बताया जा रहा है कि अंकुवा गांव के पास उसका कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

इनपुट- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.