ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रवेश पर रोक, कड़ाई से नियम का पालन कराने का आदेश - बिना हेलमेट और सीट बेल्ट कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं

चाईबासा कलेक्ट्रेट में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सीनियर अधिकारियों ने जवानों को निर्देश दिया है कि नियम का सख्ती से पालन कराया जाए.

No entry in Chaibasa Collectorate without helmet
कलेक्ट्रेट में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रवेश नहीं
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:01 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसको लेकर कलेक्ट्रेट में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह नियम दो साल पहले ही बनाया गया था लेकिन सड़क सुरक्षा माह बीतने के बाद इसका पालन नहीं किया जाता है. इस बार प्रशासन कड़ाई से इस नियम का पालन करा रहा है.

कलेक्ट्रेट मेन गेट पर पुलिस जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है. कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए अंदर जाता है तो जवान उन्हें मेन गेट पर ही रोक देते हैं. सीनियर अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि कड़ाई से इस नियम का पालन किया जाए.

यह भी पढ़ें: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- जल्द लौटेंगे घर

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस ने की तरफ से यह शुरुआत की गई है कि जो लोग बिना हेलमेट वाहन चला रहे हैं ऐसे लोगों को गुलाब का फूल देकर उन्हें समझाया जाए. बार-बार समझाने के बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में पिछले एक साल में 170 सड़क हादसे हुए, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसको लेकर कलेक्ट्रेट में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह नियम दो साल पहले ही बनाया गया था लेकिन सड़क सुरक्षा माह बीतने के बाद इसका पालन नहीं किया जाता है. इस बार प्रशासन कड़ाई से इस नियम का पालन करा रहा है.

कलेक्ट्रेट मेन गेट पर पुलिस जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है. कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए अंदर जाता है तो जवान उन्हें मेन गेट पर ही रोक देते हैं. सीनियर अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि कड़ाई से इस नियम का पालन किया जाए.

यह भी पढ़ें: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- जल्द लौटेंगे घर

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस ने की तरफ से यह शुरुआत की गई है कि जो लोग बिना हेलमेट वाहन चला रहे हैं ऐसे लोगों को गुलाब का फूल देकर उन्हें समझाया जाए. बार-बार समझाने के बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में पिछले एक साल में 170 सड़क हादसे हुए, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.