चाईबासा: शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित इलाके के हेस्साबांध गांव में 8 लोगों की हत्या होने की खबर पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने गांव जाकर मामले का सत्यापन किया. चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती घायल गुमदी सुरीन की ओर से पुलिस को बच्चों समेत 8 लोगों की हत्या किए जाने की खबर झूठी निकली. वे सभी लोग जीवित हैं.
चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती घायल गुमदी सुरीन की ओर से पुलिस को मंगलवार की देर शाम बच्चों समेत 8 लोगों की निर्मम हत्या करने की खबर मिली थी. खबर की सूचना पाकर पुलिस बुधवार सुबह दलबल के साथ हेस्साबांध पहुंची. पुलिस को जिन लोगों की हत्या किए जाने की बात बतायी गई थी, वे सभी जीवित हैं. पुलिस ने उन सभी लोगों से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षित पाया.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
ग्रामीणों ने बताया कि गुमदी सुरीन मानसिक रूप से विक्षिप्त है और कई दिनों से वह गांव में नहीं है. वह कबरागुटु स्थित अपने ससुराल में रह रहा है. गुमदी अपने ससुराल में रहते हुए ही कमरे को बंद करके ब्लेड से अपने गर्दन में प्रहार किया, जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल गुमदी का इलाज सदर अस्पताल चाईबासा में चल रहा है.