चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित समठा गांव के ईचापीढ़ी गांव में मंगलवार की रात नक्सलियों ने निर्माणाधीन पुल के नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पूर्व नक्सली नेल्सन भेंगरा के रूप में की गई है.
जानकारी अनुसार, नेल्सन भेंगरा पूर्व में नक्सलियों का साथी था. दो माह पूर्व ही वह जेल छूट कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर अपना गुजर बसर कर रहा था. जेल से छूटने के बाद वह निर्माणाधीन पुल पर एक नाइट गार्ड के रूप में काम कर रहा था. मंगलवार के शाम को प्रत्येक दिन की तरह वह घर से खाना खाने के बाद ड्यूटी के लिए चला गया था.
मंगलवार की रात लगभग 10:30 बजे नक्सलियों का एक दस्ता अचानक आ पहुंचा और मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर का पिटाई कर दी. पिटाई के बाद वह अधमरा सा हो गया. जिसके बाद नक्सलियों ने नेल्सन भेंगरा की गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सली जाते-जाते घटना स्थल पर कई पर्चा और पोस्टर भी फेंक गए. उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. नक्सलियों के द्वारा फेंके गए पर्चे में नेल्सन पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया गया है.
मृतक की पत्नी ने बताया कि नेल्सल भेंगरा घर से कुछ दूर स्थित निर्माणाधीन पुल में नाइट गार्ड का काम किया करता था. घर वालों को जब पता चला तो उन्होंने घटना स्थल पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच शुरू कर रही दी है.
ये भी पढ़ें:
चतरा पुलिस ने पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लेवी मांगने और कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी का है आरोप
आईईडी विस्फोट में घायल नक्सली रांची से गिरफ्तार, हादसे का बहाना बना करवा रहा था इलाज
लोहरदगा-गुमला सीमा पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, पांच वाहनों में लगाई आग
माओवादी ग्रामीणों से मोबाइल छीनकर दे रहे लोगों को धमकी, पुराने नंबर को भी कर रहे एक्टिवेट