चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सली प्रतिदिन किसी न किसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत हुडंगदा गांव में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के हाइवा को आग के हवाले कर दिया. वहीं बोलेरो के शीशे तोड़ दिए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- चाईबासाः युवक की गोली मारकर हत्या, मौके से भाकपा माओवादी संगठन का पर्चा बरामद
कर्मचारियों के साथ मारपीट
शनिवार की शाम रोड बनाने वाली कंपनी के मजदूर काम कर रहे थे. मौके पर बाइक पर सवार तीन हथियारबंद लोग वहां पहुंचे. उन लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और हाइवा को आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय 10 से 12 हथियारबंद लोग वहां मौजूद थे. प्रथम दृष्टया इस घटना को नक्सली वारदात बताया जा रहा है.
कुछ दिनों पूर्व महाराजा प्रमाणिक दस्ते के लोगों की ओर से चक्रधरपुर के लांजी में सड़क निर्माण कार्य में लगी ठेका कंपनी की गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था. फिर एक बार इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी बयां करती है. बार-बार इस तरह सड़क निर्माण कार्य में लगी ठेका कंपनी की गाड़ियों को नक्सली आग के हवाले कर रहे हैं.