ETV Bharat / state

चाईबासा में नक्सली सुखराम रामाताई गिरफ्तार, पुलिस की गतिविधियों की देता था जानकारी - चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार

चाईबासा में पुलिस ने भाकपा माओवादी के जोनल कमेटी मेंबर महाराज प्रमाणिक दस्‍ते के सक्रिय सदस्‍य सुखराम रामाताई उर्फ सुखराम तामडिया को गिरफ्तार किया है. सुखराम महाराज प्रमाणिक दस्‍ते के सदस्‍यों को राशन समेत अन्‍य दैनिक सामान पहुंचाने का काम करता था.

naxali Sukhram Ramatai arrested in Chaibasa
नक्सली सुखराम रामाताई गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:56 PM IST

चाईबासा: जिले के टोकलो थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर भाकपा माओवादी के जोनल कमेटी मेंबर महाराज प्रमाणिक दस्‍ते के सक्रिय सदस्‍य सुखराम रामाताई उर्फ सुखराम तामडिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कई कांडों में फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें:गढ़वा में मां और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या, पैसे और जमीन विवाद में मर्डर की आशंका

सुखराम महाराज प्रमाणिक दस्‍ते के सदस्‍यों को राशन समेत अन्‍य दैनिक सामान पहुंचाने का काम करता था, साथ ही वह टोकलो, पैदमपुर, लांजी, दड़कदा आदि क्षेत्रों में घूमकर पुलिस की गतिविधियों की जानकारी महाराज प्रमाणिक को देता था. 7-8 फरवरी को लांजी पहाड़ पर हुए मुठभेड़ के दौरान भी सुखराम दड़कदा में रहकर पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी महाराज प्रमाणिक को दे रहा था. गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. सुखराम के खिलाफ टोकलो थाना में पांच और टोन्‍टो थाना में एक मामला दर्ज है.

चाईबासा: जिले के टोकलो थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर भाकपा माओवादी के जोनल कमेटी मेंबर महाराज प्रमाणिक दस्‍ते के सक्रिय सदस्‍य सुखराम रामाताई उर्फ सुखराम तामडिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कई कांडों में फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें:गढ़वा में मां और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या, पैसे और जमीन विवाद में मर्डर की आशंका

सुखराम महाराज प्रमाणिक दस्‍ते के सदस्‍यों को राशन समेत अन्‍य दैनिक सामान पहुंचाने का काम करता था, साथ ही वह टोकलो, पैदमपुर, लांजी, दड़कदा आदि क्षेत्रों में घूमकर पुलिस की गतिविधियों की जानकारी महाराज प्रमाणिक को देता था. 7-8 फरवरी को लांजी पहाड़ पर हुए मुठभेड़ के दौरान भी सुखराम दड़कदा में रहकर पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी महाराज प्रमाणिक को दे रहा था. गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. सुखराम के खिलाफ टोकलो थाना में पांच और टोन्‍टो थाना में एक मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.