चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों को सफलता भी मिल रही है. सुरक्षाबलों ने रविवार को सर्च अभियान के दौरान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं:- चाईबासा में युवक की हत्या, रेलवे लाइन किनारे दफनाया हुआ मिला शव, दो दिनों से था लापता
जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के भंडरा गांव से पुलिस ने आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया लेबा मुंडा पीएलएफआई सदस्य है और इसके खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के कई थानों में उग्रवादी गतिविधियों से संबंधित मामले दर्ज हैं. चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी, पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है.