ETV Bharat / state

नमाज की छुट्टी न देने से मंत्री के करीबी ने शिक्षक को पीटा! पुलिस पर शिकायत बदलवाने का आरोप

मुस्लिम समुदाय के बच्चों की संख्या अधिक होने पर स्कूल का नाम बदलने का विवाद थमा भी नहीं था कि नमाज के लिए छुट्टी को लेकर चाईबासा में एक शिक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है. शिक्षक का आरोप है कि झारखंड की मंत्री जोबा मांझी के करीबी ने उनकी पिटाई की और पुलिस ने उनकी शिकायत बदलवा दिया.इधर, अकबर खान ने आरोपों को साजिश बताया है.

Namaz controversy Jharkhand teacher beaten up by minister close friend for not giving Namaz leave to children
नमाज की छुट्टी न देने से मंत्री के करीबी ने शिक्षक को पीटा
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 9:38 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 10:07 PM IST

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाने में बालक मध्य विद्यालय गोइलकेरा के शिक्षक रमेंद्र दूबे ने झामुमो नेता अकबर खान (मंत्री जोबा मांझी के करीबी) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि अकबर खान ने स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने उनकी पिटाई की. आरोप है कि बच्चों को नमाज की छुट्टी न देने से वे खफा थे. रमरेंद्र का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने तहरीर ली, लेकिन उनकी शिकायत को बदलवा दिया. इधर, अकबर खान ने आरोपों को साजिश बताया है.

ये भी पढ़ें-नमाज विवाद पर सीएम का बीजेपी पर तंज, मन में राक्षस है तो सभी दिखेंगे दुश्मन

पुलिस को दी शिकायत में शिक्षक रमेंद्र दूबे ने कहा है कि बच्चों को नमाज पढ़ने की छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाकर झामुमो नेता अकबर खान ने स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने उनकी पिटाई की. शिक्षक का कहना है कि इस मामले में जब वह अपनी शिकायत लेकर गोइलकेरा थाने में FIR करने गए तो उच्च स्तरीय दबाव में थाने ने उनकी वह शिकायत नहीं ली. कई प्रयास करने के 24 घंटे बाद शिकायत में नमाज सहित अन्य बातों को हटवा कर रिपोर्ट दर्ज कर दी. प्राथमिकी में शिक्षक रमरेंद्र दुबे ने झामुमो नेता अकबर खान से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. शिक्षक का कहना है झामुमो नेता अकबर खान मंत्री जोबा मांझी के करीबी हैं.

Namaz controversy Jharkhand teacher beaten up by minister close friend for not giving Namaz leave to children
रमेंद्र दूबे की शिकायत

29 जुलाई की वारदातः शिक्षक रमेंद्र दूबे बालक मध्य विद्यालय गोइलकेरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने गोईलकेरा थाना को दी लिखित शिकायत में कहा है कि 29 जुलाई शुक्रवार को वे ड्यूटी पर सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचे तो झामुमो नेता अकबर खान पहले से स्कूल में मौजूद थे. अकबर खान ने उन्हें बुलाया तो शिक्षक ने बच्चों की उपस्थिति लेकर आने की बात कही. शिक्षक का आरोप है कि इस पर अकबर खान भी उनके पीछे-पीछे चले आए और उनका कॉलर पकड़कर मारने लगे.

ये भी पढ़ें- स्कूल से उर्दू के बोर्ड मिटाने के बाद कई इलाकों में बवाल, शुक्रवार को स्कूल बंद रखने पर ग्रामीण अड़े

ये है पूरा मामलाः शिक्षक ने पूछा कि उसे किस गलती के लिए मारा जा रहा है तो अकबर खान ने कहा कि बच्चों को 11.30 बजे नमाज पढ़ने के लिए छुट्टी क्यों नहीं देते हो. इस पर शिक्षक ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी को नमाज पढ़ने से नहीं रोका है और ये उनके अधिकार में नहीं है. आरोप है कि इस पर अकबर खान ने कहा कि सभी बच्चे कह रहे हैं. शिक्षक के अनुसार अकबर खान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. शिक्षक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि अकबर खान से उनकी और उनके पूरे परिवार की रक्षा की जाए. शिक्षक ने यह भी कहा है कि स्कूली बच्चों के सामने पिटाई से वे काफी लज्जित महसूस कर रहे हैं. उनके मन में कई तरह के नकारात्मक ख्याल आ रहे हैं. इस संबंध में गोईलकेरा थाना प्रभारी सुमन कुमार कंठ से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका संपर्क नहीं हो सका.

क्या कहा अकबर खान नेः शिक्षक रमेंद्र दूबे के आरोपों के संबंध में पूछने पर जेएमएम नेता अकबर खान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. जेएमएम नेता अकबर खान ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाने में बालक मध्य विद्यालय गोइलकेरा के शिक्षक रमेंद्र दूबे ने झामुमो नेता अकबर खान (मंत्री जोबा मांझी के करीबी) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि अकबर खान ने स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने उनकी पिटाई की. आरोप है कि बच्चों को नमाज की छुट्टी न देने से वे खफा थे. रमरेंद्र का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने तहरीर ली, लेकिन उनकी शिकायत को बदलवा दिया. इधर, अकबर खान ने आरोपों को साजिश बताया है.

ये भी पढ़ें-नमाज विवाद पर सीएम का बीजेपी पर तंज, मन में राक्षस है तो सभी दिखेंगे दुश्मन

पुलिस को दी शिकायत में शिक्षक रमेंद्र दूबे ने कहा है कि बच्चों को नमाज पढ़ने की छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाकर झामुमो नेता अकबर खान ने स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने उनकी पिटाई की. शिक्षक का कहना है कि इस मामले में जब वह अपनी शिकायत लेकर गोइलकेरा थाने में FIR करने गए तो उच्च स्तरीय दबाव में थाने ने उनकी वह शिकायत नहीं ली. कई प्रयास करने के 24 घंटे बाद शिकायत में नमाज सहित अन्य बातों को हटवा कर रिपोर्ट दर्ज कर दी. प्राथमिकी में शिक्षक रमरेंद्र दुबे ने झामुमो नेता अकबर खान से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. शिक्षक का कहना है झामुमो नेता अकबर खान मंत्री जोबा मांझी के करीबी हैं.

Namaz controversy Jharkhand teacher beaten up by minister close friend for not giving Namaz leave to children
रमेंद्र दूबे की शिकायत

29 जुलाई की वारदातः शिक्षक रमेंद्र दूबे बालक मध्य विद्यालय गोइलकेरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने गोईलकेरा थाना को दी लिखित शिकायत में कहा है कि 29 जुलाई शुक्रवार को वे ड्यूटी पर सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचे तो झामुमो नेता अकबर खान पहले से स्कूल में मौजूद थे. अकबर खान ने उन्हें बुलाया तो शिक्षक ने बच्चों की उपस्थिति लेकर आने की बात कही. शिक्षक का आरोप है कि इस पर अकबर खान भी उनके पीछे-पीछे चले आए और उनका कॉलर पकड़कर मारने लगे.

ये भी पढ़ें- स्कूल से उर्दू के बोर्ड मिटाने के बाद कई इलाकों में बवाल, शुक्रवार को स्कूल बंद रखने पर ग्रामीण अड़े

ये है पूरा मामलाः शिक्षक ने पूछा कि उसे किस गलती के लिए मारा जा रहा है तो अकबर खान ने कहा कि बच्चों को 11.30 बजे नमाज पढ़ने के लिए छुट्टी क्यों नहीं देते हो. इस पर शिक्षक ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी को नमाज पढ़ने से नहीं रोका है और ये उनके अधिकार में नहीं है. आरोप है कि इस पर अकबर खान ने कहा कि सभी बच्चे कह रहे हैं. शिक्षक के अनुसार अकबर खान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. शिक्षक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि अकबर खान से उनकी और उनके पूरे परिवार की रक्षा की जाए. शिक्षक ने यह भी कहा है कि स्कूली बच्चों के सामने पिटाई से वे काफी लज्जित महसूस कर रहे हैं. उनके मन में कई तरह के नकारात्मक ख्याल आ रहे हैं. इस संबंध में गोईलकेरा थाना प्रभारी सुमन कुमार कंठ से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका संपर्क नहीं हो सका.

क्या कहा अकबर खान नेः शिक्षक रमेंद्र दूबे के आरोपों के संबंध में पूछने पर जेएमएम नेता अकबर खान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. जेएमएम नेता अकबर खान ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 30, 2022, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.