ETV Bharat / state

चाईबासा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चौथे दिन भी एक ग्रामीण की हत्या, एसपी ने नक्सली घटना से किया इनकार - चाईबासा न्यूज

चाईबासा में एक शख्स की लाश मिली है. शख्स की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

murder of a villager in chaibasa
murder of a villager in chaibasa
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2023, 11:47 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में लगातार चौथे दिन गोइलकेरा थाना क्षेत्र में बिला गांव चौक से बुरुदुईया जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई है. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः Crime News Chaibasa: युवक का शव बरामद, हत्या में नक्सलियों का हाथ!

एसपी ने की पुष्टि, कहा- नक्सली घटना नहींः जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण बिला से बुरुदुइया जा रहे थे, तभी उन्होंने शव को देखा. जसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. एसपी अशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हुई है और यह घटना नक्सली घटना नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

जिले में पिछले चार दिन से लगातार नक्सलियों के द्वारा मुखबिरी के नाम पर हत्या की जा रही है. इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसी ना किसी की मृत्यु की खबर भी आ रही है. जिसे लेकर लोग सभी घटनाओं को सबसे पहले नक्सली घटना से जोड़ कर देखते हैं. पुलिस के मुताबिक ऐसा नहीं है कि सभी नक्सली घटना हो, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों के जेहन में ये बात जरूर आती है कि नक्सलियों ने फिर घटना को अंजाम दिया है, लेकिन ये जरूरी नहीं है.

नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में हत्या होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृतक के सिर पर पत्थर से वार किया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है और मृतक की पहचान करवाने का प्रयास कर रही है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में लगातार चौथे दिन गोइलकेरा थाना क्षेत्र में बिला गांव चौक से बुरुदुईया जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई है. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः Crime News Chaibasa: युवक का शव बरामद, हत्या में नक्सलियों का हाथ!

एसपी ने की पुष्टि, कहा- नक्सली घटना नहींः जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण बिला से बुरुदुइया जा रहे थे, तभी उन्होंने शव को देखा. जसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. एसपी अशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हुई है और यह घटना नक्सली घटना नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

जिले में पिछले चार दिन से लगातार नक्सलियों के द्वारा मुखबिरी के नाम पर हत्या की जा रही है. इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसी ना किसी की मृत्यु की खबर भी आ रही है. जिसे लेकर लोग सभी घटनाओं को सबसे पहले नक्सली घटना से जोड़ कर देखते हैं. पुलिस के मुताबिक ऐसा नहीं है कि सभी नक्सली घटना हो, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों के जेहन में ये बात जरूर आती है कि नक्सलियों ने फिर घटना को अंजाम दिया है, लेकिन ये जरूरी नहीं है.

नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में हत्या होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृतक के सिर पर पत्थर से वार किया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है और मृतक की पहचान करवाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.