ETV Bharat / state

Murder In Chaibasa: पत्नी के साथ बात करता देख टांगी से मारकर रिश्तेदार की कर दी हत्या, पत्नी भी गंभीर रूप से घायल - लेटाराम भुमिज

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में एक शख्स ने पत्नी से बात करता देख कर युवक की टांगी से मारकर हत्या (Murder In Chaibasa) कर दी है. पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है.

Young Man Killed In Chaibasa
Young Man Killed In Chaibasa
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:05 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में सोमवार की रात पति-पत्नी के विवाद में पति ने अपने ही रिश्तेदार की टांगी से मारकर हत्या कर दी (Murder In Chaibasa) है. जानकारी के अनुसार पदमपुर निवासी लेटाराम भुमिज अपनी पत्नी रानी भुमिज को सोनिया सामंड के साथ बातचीत करते देखकर आगबबूला हो गया. उसने आव न देखा ताव टांगी लेकर सोनिया सामंड पर हमला कर दिया. इस हमले में सोनिया सामंड की घटनास्थल पर ही मौत हो (Young Man Killed In Chaibasa) गई. जबकि पत्नी रानी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढे़ं-अवैध संबंध में हत्याः प्रेमिका ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर प्रेमी की जान

ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कीः वहीं हो-हंगामा की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की पूरी जानकारी ली. पूरे मामले से अवगत होने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी लेटाराम की जमकर पिटाई कर दी. जिससे आरोपी का दायां हाथ टूट गया है और शरीर के कई हिस्से में चोट आयी है.

आरोपी को पेड़ से बांध पुलिस को दी सूचनाः आक्रोशित ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद लेटाराम को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंती और आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर सुबह में अनुमंडल अस्पताल लाकर इलाज कराया.

रानी भुमिज सदर अस्पताल रेफरः वहीं घटना में गंभीर रुप से घायल रानी भुमिज का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है. जबकि सोनिया सामंड का शव कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में सोमवार की रात पति-पत्नी के विवाद में पति ने अपने ही रिश्तेदार की टांगी से मारकर हत्या कर दी (Murder In Chaibasa) है. जानकारी के अनुसार पदमपुर निवासी लेटाराम भुमिज अपनी पत्नी रानी भुमिज को सोनिया सामंड के साथ बातचीत करते देखकर आगबबूला हो गया. उसने आव न देखा ताव टांगी लेकर सोनिया सामंड पर हमला कर दिया. इस हमले में सोनिया सामंड की घटनास्थल पर ही मौत हो (Young Man Killed In Chaibasa) गई. जबकि पत्नी रानी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढे़ं-अवैध संबंध में हत्याः प्रेमिका ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर प्रेमी की जान

ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कीः वहीं हो-हंगामा की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की पूरी जानकारी ली. पूरे मामले से अवगत होने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी लेटाराम की जमकर पिटाई कर दी. जिससे आरोपी का दायां हाथ टूट गया है और शरीर के कई हिस्से में चोट आयी है.

आरोपी को पेड़ से बांध पुलिस को दी सूचनाः आक्रोशित ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद लेटाराम को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंती और आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर सुबह में अनुमंडल अस्पताल लाकर इलाज कराया.

रानी भुमिज सदर अस्पताल रेफरः वहीं घटना में गंभीर रुप से घायल रानी भुमिज का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है. जबकि सोनिया सामंड का शव कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.