ETV Bharat / state

चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप पर सांसद का आह्वान, ऐसे लोगों के खिलाफ आमलोग आएं साथ - Geeta Koda MP

चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म (Software Engineer Gang Rape In Chaibasa) की घटना ने झारखंड की कानून व्यवस्था को लेकर लोगों को चिंतित कर दिया है. कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा (MP Geeta Koda Statement) ने इस घटना की निंदा की है और आमलोगों से आह्वान किया है कि ऐसे लोगों की पहचान कर आमलोग इनके खिलाफ आएं. पुलिस प्रशासन से भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है.

MP Geeta Koda Statement on software engineer gang rape in Chaibasa
चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप पर सांसद का आह्वान
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 9:16 PM IST

चाईबासा: कानून व्यवस्था और बेटियों की असुरक्षा मामले को सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने चाईबासा एरोड्रम के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बलात्कार (Software Engineer Gang Rape In Chaibasa) की घटना पर कहा कि यह जघन्य अपराध है और सभ्य समाज के लिए कलंक है.

ये भी पढ़ें-Software Engineer Gang Rape Jharkhand Update: जांच के लिए एसआईटी का गठन, टीम ने की छापेमारी

कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा (MP Geeta Koda Statement) ने कहा कि आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेटी बहनों की आबरू बचाने की जगह उसे तार-तार करने की बुजदिली करते हैं. इनके खिलाफ आम लोगों को आगे आना चाहिए और इस तरह के मानसिकता वाले लोगों की पहचान कर कानून के हवाले करना चाहिए. सांसद गीता कोड़ा ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को भी चेताया.

कानून व्यवस्था कायम करने के लिए उठाएं कदमः सख्त लहजे में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हों, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाएं. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि बलात्कार जैसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए एवं कानून व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाए. ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो और ऐसी शर्मनाक घटना पर विराम लगे.

कांग्रेस सांसद की मांगः कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आए दिन चाईबासा शहर के अगल-बगल नशाखोरी की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. पुलिस प्रशासन इस पर विराम लगाएं. सुनसान सड़कों पर जहां लोगों का कम आना जाना होता है. वहां पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, स्कूल कॉलेज की छुट्टियों के समय बच्चियों के आने जाने वाले मार्ग पर मनचलों पर कड़ी निगरानी रखी जाए.

क्या है सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप का पूरा मामलाः पुलिस को दी शिकायत में चाईबासा की पीड़िता ने बताया था कि वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम कर रही है. वह चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत एक मोहल्ले में भाड़े के मकान में रह कर अपना काम करती है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब 5.30 बजे अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए हवाई अड्डे के पास गई थी. यहां वह स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी. शाम ढलने से हल्का अंधेरा हो गया था.

इस बीच 10 युवक वहां आ गए और उससे मारपीट कर उसे सुनसान जगह पर खींच ले गए. यहां सभी ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपये भी छीन लिए. युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी तो सभी लड़के उसे वहां छोड़ कर भाग गए. पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती बताई.

एसआईटी का गठनः इधर इस मामले की जांच के लिए पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है (software engineer gang rape case update). एसआईटी ने शनिवार को घटनास्थल से सबूत जुटाए. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है. साथ ही पीड़िता का इलाज भी कराया जा रहा है.

चाईबासा: कानून व्यवस्था और बेटियों की असुरक्षा मामले को सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने चाईबासा एरोड्रम के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बलात्कार (Software Engineer Gang Rape In Chaibasa) की घटना पर कहा कि यह जघन्य अपराध है और सभ्य समाज के लिए कलंक है.

ये भी पढ़ें-Software Engineer Gang Rape Jharkhand Update: जांच के लिए एसआईटी का गठन, टीम ने की छापेमारी

कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा (MP Geeta Koda Statement) ने कहा कि आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेटी बहनों की आबरू बचाने की जगह उसे तार-तार करने की बुजदिली करते हैं. इनके खिलाफ आम लोगों को आगे आना चाहिए और इस तरह के मानसिकता वाले लोगों की पहचान कर कानून के हवाले करना चाहिए. सांसद गीता कोड़ा ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को भी चेताया.

कानून व्यवस्था कायम करने के लिए उठाएं कदमः सख्त लहजे में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हों, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाएं. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि बलात्कार जैसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए एवं कानून व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाए. ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो और ऐसी शर्मनाक घटना पर विराम लगे.

कांग्रेस सांसद की मांगः कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आए दिन चाईबासा शहर के अगल-बगल नशाखोरी की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. पुलिस प्रशासन इस पर विराम लगाएं. सुनसान सड़कों पर जहां लोगों का कम आना जाना होता है. वहां पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, स्कूल कॉलेज की छुट्टियों के समय बच्चियों के आने जाने वाले मार्ग पर मनचलों पर कड़ी निगरानी रखी जाए.

क्या है सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप का पूरा मामलाः पुलिस को दी शिकायत में चाईबासा की पीड़िता ने बताया था कि वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम कर रही है. वह चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत एक मोहल्ले में भाड़े के मकान में रह कर अपना काम करती है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब 5.30 बजे अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए हवाई अड्डे के पास गई थी. यहां वह स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी. शाम ढलने से हल्का अंधेरा हो गया था.

इस बीच 10 युवक वहां आ गए और उससे मारपीट कर उसे सुनसान जगह पर खींच ले गए. यहां सभी ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपये भी छीन लिए. युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी तो सभी लड़के उसे वहां छोड़ कर भाग गए. पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती बताई.

एसआईटी का गठनः इधर इस मामले की जांच के लिए पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है (software engineer gang rape case update). एसआईटी ने शनिवार को घटनास्थल से सबूत जुटाए. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है. साथ ही पीड़िता का इलाज भी कराया जा रहा है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.