ETV Bharat / state

सांसद गीता कोड़ा ने की DC से मुलाकात, की ग्रामीणों के जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजे की मांग - ग्रामीणों को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग

पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा-बड़बिल रेल लाइन को थर्ड लाइन करने के लिए रेलवे की ओर से अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा अब तक ग्रामीणों को नहीं मिला है. इसको लेकर चाईबासा सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात की.

MP Geeta Koda met West singhbhum DC
गीता कोड़ा
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:31 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा बड़बिल रेल मार्ग स्थित पदा पहाड़ स्टेशन पर बने थर्ड लाइन में रेलवे ने ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया है. लेकिन अभी तक उन्हें उचित मुआवजा या नौकरी नहीं दी गई है. जिसको लेकर सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जिला उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात की. साथ ही ग्रामीणों को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
चाईबासा सांसद गीता कोड़ा ने बताया कि पदा पहाड़ में रेलवे ने थर्ड लाइन निर्माण के लिए ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया है. लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी ग्रामीणों को उचित मुआवजा और नौकरी नहीं दी गयी है. इसको लेकर ग्रामीण प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. उसके बावजूद अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. जिसके कारण जिला उपायुक्त को ग्रामीणों की फरियाद की जानकारी दी गई है.

और पढ़ें- केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम समेत कार्यकर्ताओं ने दी दीपक प्रकाश को बधाई, कहा- मजबूत होगा संगठन

गीता कोड़ा ने बताया कि उपायुक्त अरवा राजकमल की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें रेलवे के अधिकारी और सरकारी पदाधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है, पदाधिकारी कार्यस्थल का मुआयना करते हुए जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके लिए जिला अरवा राजकमल ने रेलवे के अधिकारी और सरकारी पदाधिकारी की टीम को जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी जारी किया है. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन जिला उपायुक्त की ओर से दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के कुछ पारा शिक्षकों की भी शिकायत थी कि कई महीनों से उन्हें मानदेय नहीं दिया गया है. इसको लेकर भी जिला उपायुक्त से बात हुई है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा बड़बिल रेल मार्ग स्थित पदा पहाड़ स्टेशन पर बने थर्ड लाइन में रेलवे ने ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया है. लेकिन अभी तक उन्हें उचित मुआवजा या नौकरी नहीं दी गई है. जिसको लेकर सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जिला उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात की. साथ ही ग्रामीणों को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
चाईबासा सांसद गीता कोड़ा ने बताया कि पदा पहाड़ में रेलवे ने थर्ड लाइन निर्माण के लिए ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया है. लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी ग्रामीणों को उचित मुआवजा और नौकरी नहीं दी गयी है. इसको लेकर ग्रामीण प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. उसके बावजूद अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. जिसके कारण जिला उपायुक्त को ग्रामीणों की फरियाद की जानकारी दी गई है.

और पढ़ें- केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम समेत कार्यकर्ताओं ने दी दीपक प्रकाश को बधाई, कहा- मजबूत होगा संगठन

गीता कोड़ा ने बताया कि उपायुक्त अरवा राजकमल की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें रेलवे के अधिकारी और सरकारी पदाधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है, पदाधिकारी कार्यस्थल का मुआयना करते हुए जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके लिए जिला अरवा राजकमल ने रेलवे के अधिकारी और सरकारी पदाधिकारी की टीम को जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी जारी किया है. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन जिला उपायुक्त की ओर से दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के कुछ पारा शिक्षकों की भी शिकायत थी कि कई महीनों से उन्हें मानदेय नहीं दिया गया है. इसको लेकर भी जिला उपायुक्त से बात हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.