ETV Bharat / state

चाईबासा में भारी बारिश से निर्माणाधीन पुल का बेसमेंट धंसा, विधायक दीपक बिरुवा ने किया निरीक्षण - चाईबासा में चक्रवात यास

चाईबासा में चक्रवाती तूफान यास का असर देखने को मिला. चक्रवात यास के कारण लगातार हुई बारिश से नीमडीह में निर्माणाधीन पुल का बेसमेंट धंस गया. विधायक दीपक बिरुवा ने निर्माणाधीन क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इंजीनियरों को पुल निर्माण के लिए कई निर्देश दिए.

mla-deepak-birua-inspected-bridge-damaged-due-to-rain-in-chaibasa
निर्माणाधीन पुल का बेसमेंट धंसा
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:40 PM IST

चाईबासा: चक्रवाती तूफान यास के दौरान हुइ भारी बारिश से टोन्टो प्रखंड के नीमडीह में निर्माणाधीन पुल का बेसमेंट धंस गया. शुक्रवार को चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने निर्माणाधीन क्षतिग्रस्त पुल का विशेष प्रमंडल के इंजीनियरों की टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान वहां देखा कि पानी के तेज बहाव और मिट्टी कटाव के कारण निर्माणाधीन पुल का बेसमेंट धंस गया.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर, कई पुलों में आई दरार

विधायक दीपक बिरुवा ने निरीक्षण के बाद कहा कि जनहित में इस पुल का निर्माण होना आवश्यक है, क्योंकि यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है, पुल बनने से तीन पंचायत पुरनापानी, बामेबासा, नीमडीह के ग्रामीण को सुविधा मिलेगी, टोन्टो मुख्यालय जाने की यह मुख्य सड़क है. विधायक बिरुवा ने एक नए सिरे से पुल निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश इंजीनियरों को दिया है. इंजीनियरों की टीम में असिस्टेंट इंजीनियर श्रीधर शंभू रजक, असिस्टेंट इंजीनियर राजू मरांडी, जेई दयाल महतो शामिल थे.

चाईबासा: चक्रवाती तूफान यास के दौरान हुइ भारी बारिश से टोन्टो प्रखंड के नीमडीह में निर्माणाधीन पुल का बेसमेंट धंस गया. शुक्रवार को चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने निर्माणाधीन क्षतिग्रस्त पुल का विशेष प्रमंडल के इंजीनियरों की टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान वहां देखा कि पानी के तेज बहाव और मिट्टी कटाव के कारण निर्माणाधीन पुल का बेसमेंट धंस गया.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर, कई पुलों में आई दरार

विधायक दीपक बिरुवा ने निरीक्षण के बाद कहा कि जनहित में इस पुल का निर्माण होना आवश्यक है, क्योंकि यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है, पुल बनने से तीन पंचायत पुरनापानी, बामेबासा, नीमडीह के ग्रामीण को सुविधा मिलेगी, टोन्टो मुख्यालय जाने की यह मुख्य सड़क है. विधायक बिरुवा ने एक नए सिरे से पुल निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश इंजीनियरों को दिया है. इंजीनियरों की टीम में असिस्टेंट इंजीनियर श्रीधर शंभू रजक, असिस्टेंट इंजीनियर राजू मरांडी, जेई दयाल महतो शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.