जमशेदपुर: शहर के धतकीडीह के हरिजन बस्ती में बस्तीवासियों के साथ मिलकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने दीपावली मनाया. इस दौरान उन्होने वहां रह रहे बच्चों के बीच मिठाईयां और पटाखे बांटे. सरयू राय ने बच्चों के साथ पटाखे भी जलाए. वहीं मंत्री के हाथों दीपावली की मिठाई और पटाखे लेकर बच्चे काफी खुश हुए.
ये भी पढ़ें: पुलिस परिवार के साथ एसएसपी सहित कई अधिकारियों ने मनाई दीपावली, बच्चों के बीच बांटी मिठाईयां
लोगों की करें मदद
इस सबंध में मंत्री सरयू राय कहा कि दीपावली हर्षोउल्लास त्योहार है. इस पर्व को मनाने का सभी वर्ग के लोगो का अधिकार है. कोई किसी कारणवश दीपावली जैसे त्योहार में वंचित ना रह जाये इसलिए उनके बीच खुशियां भरने का काम सबको मिलकर करना चाहिए. साधन-संपन्न लोगों को अपना कुछ समय ऐसे लोगों को देना चाहिए जो समाज के निचले पायदान पर हैं. उनको जो भी मदद वह लोग कर सकते हैं, करें.