ETV Bharat / state

चाईबासा: सरकारी आदेश को ठेंगा दिखा रहे अधिकारी, स्कूली बच्चों को अब तक नहीं मिला मिड डे मिल का पैसा - झारखंड में मध्यान्ह भोजन बंद

कोरोना वायरस से बचाव के लिए झारखंड के स्कूलों में फिलहाल मध्यान्ह भोजन बंद कर दिया गया है. पके हुए खाने के बजाए अब बच्चों को कच्चा अनाज देने का फैसला सरकार ने लिया है. ऐसे में अबतक इस क्षेत्र के कुछ स्कूलों के बच्चों को ना ही चावल दिया गया है और ना ही पैसा. विभाग की ओर से निर्धारित खाद्यान्न और कुकिंग कॉस्ट के अलावा अंडा की राशि छात्रों के बीच वितरण करने की योजना बनाई गई है.

Mid-day meal money is not given to students in Chaibasa
स्कूली छात्र
author img

By

Published : May 31, 2020, 9:21 PM IST

चाईबासा: लॉकडाउन के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. झारखंड में भी सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद हैं. ऐसे में सरकार ने छुट्टी के दौरान सरकारी स्कूलों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के जगह पैसा और भोजन सामग्री देने का आदेश दिया है, लेकिन मझगांव प्रखंड अंतर्गत खैरपाल सीआरसी के कई स्कूलों के बच्चों को मध्यान भोजन का पैसा नहीं मिला है.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस से बचाव के लिए झारखंड के स्कूलों में फिलहाल मध्यान्ह भोजन बंद कर दिया गया है. पके हुए खाने के बजाए अब बच्चों को कच्चा अनाज देने का फैसला सरकार ने लिया है. ऐसे में अब तक इस क्षेत्र के स्कूली बच्चों को ना ही चावल दिया गया है और ना ही पैसा. कोरोना को लेकर स्कूलों के बंद रहने के कारण मिड डे मील बंद है. इसके एवज में छात्रों को खाद्यान्न (चावल) और राशि देना है. राज्य सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी किये थे. इसके तहत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और प्रभारी शिक्षक मार्च से लेकर मई के लिए निर्धारित खाद्यान्न और कुकिंग कॉस्ट के अलावा अंडा की राशि छात्रों के बीच जाकर वितरित करेंगे, लेकिन शिक्षक के अपने मनमानी से अब तक कई स्कूलों के बच्चों को राशि नहीं मिली है. जबकि विभाग ने चावल और कुकिंग कॉस्ट की राशि समिति के खाते में उपल्बद्ध करा चुकी है.

और पढ़ें- झारखंड में शनिवार को पाए गए कोरोना के 72 पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 594

जानकारी के अनुसार मझगांव प्रखंड के सभी स्कूलों को सरकारी को दे दी गई है, लेकिन शिक्षकों की मनमानी से इन विद्यालयों के बच्चों को अबतक इस लाभ से वंचित रहना पड़ा है. मध्य विद्यालय गुडगांव और प्राथमिक विद्यालय सादोमसाई में मार्च के पहले किस्त में 20 दिन की राशि विभाग ने निर्गत कर दिया है. इसमें एक से पांच कक्षा के छात्रों लिए एमडीएम और अंडा की राशि 133.56 रुपए प्रति छात्र, दूसरे किस्त में 48 दिन का 322.56 रुपये प्रति छात्र, कक्षा 6-7 पहले 20 दिन किस्त में 158.20 और दूसरे किस्त में 441.65 रूपये राशि प्रति छात्र मिलने हैं, लेकिन अभी तक मात्र एक बार 220 रूपये ही मिला है.

चाईबासा: लॉकडाउन के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. झारखंड में भी सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद हैं. ऐसे में सरकार ने छुट्टी के दौरान सरकारी स्कूलों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के जगह पैसा और भोजन सामग्री देने का आदेश दिया है, लेकिन मझगांव प्रखंड अंतर्गत खैरपाल सीआरसी के कई स्कूलों के बच्चों को मध्यान भोजन का पैसा नहीं मिला है.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस से बचाव के लिए झारखंड के स्कूलों में फिलहाल मध्यान्ह भोजन बंद कर दिया गया है. पके हुए खाने के बजाए अब बच्चों को कच्चा अनाज देने का फैसला सरकार ने लिया है. ऐसे में अब तक इस क्षेत्र के स्कूली बच्चों को ना ही चावल दिया गया है और ना ही पैसा. कोरोना को लेकर स्कूलों के बंद रहने के कारण मिड डे मील बंद है. इसके एवज में छात्रों को खाद्यान्न (चावल) और राशि देना है. राज्य सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी किये थे. इसके तहत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और प्रभारी शिक्षक मार्च से लेकर मई के लिए निर्धारित खाद्यान्न और कुकिंग कॉस्ट के अलावा अंडा की राशि छात्रों के बीच जाकर वितरित करेंगे, लेकिन शिक्षक के अपने मनमानी से अब तक कई स्कूलों के बच्चों को राशि नहीं मिली है. जबकि विभाग ने चावल और कुकिंग कॉस्ट की राशि समिति के खाते में उपल्बद्ध करा चुकी है.

और पढ़ें- झारखंड में शनिवार को पाए गए कोरोना के 72 पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 594

जानकारी के अनुसार मझगांव प्रखंड के सभी स्कूलों को सरकारी को दे दी गई है, लेकिन शिक्षकों की मनमानी से इन विद्यालयों के बच्चों को अबतक इस लाभ से वंचित रहना पड़ा है. मध्य विद्यालय गुडगांव और प्राथमिक विद्यालय सादोमसाई में मार्च के पहले किस्त में 20 दिन की राशि विभाग ने निर्गत कर दिया है. इसमें एक से पांच कक्षा के छात्रों लिए एमडीएम और अंडा की राशि 133.56 रुपए प्रति छात्र, दूसरे किस्त में 48 दिन का 322.56 रुपये प्रति छात्र, कक्षा 6-7 पहले 20 दिन किस्त में 158.20 और दूसरे किस्त में 441.65 रूपये राशि प्रति छात्र मिलने हैं, लेकिन अभी तक मात्र एक बार 220 रूपये ही मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.