चाईबासाः झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक चाईबासा परिसदन में हुई. बैठक समिति के चेयरमैन स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें वन, शिक्षा, राजस्व, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अस्पताल, आरईओ, पीडब्लूडी जैसे विभागों के अधिकारी शामिल हुए. वहीं, विभागों से संबंधित विषयों की समीक्षा भी की गई.
इस बैठक के पहले चरण में आरईओ, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, पेयजल व स्वच्छता, अस्पताल, राजस्व, शिक्षा, उत्पाद आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई. पहले चरण की बैठक के बाद स्टीफन मरांडी ने कहा कि कई योजनाओं की कंडिका अब तक पूरी नहीं हो सकी है, जो चिंताजनक है. कई योजनाओं की कंडिकाओं के पूरे नहीं होने के बावजूद लोक लेखा समिति ने अब तक किसी भी प्रकार की जांच की अनुशंसा नहीं की है.
ये भी पढ़ें- कोयला चोर से राजनीति सीखने की जरूरत मुझे नहीं है: डॉ अजय कुमार
स्टीफन मरांडी ने कहा कि कई सारे पुराने कंडिका हैं, विभाग के पदाधिकारियों को होमवर्क करने की जरूरत पड़ती है, बगैर होमवर्क किए इनके लिए भी संभव नहीं है. कई विभागों से सहयोग नहीं मिल पाता है. विभाग के पदाधिकारी बहुत हल्के में इसे लेते हैं.