ETV Bharat / state

Chaibasa News: फेसबुक से प्यार चढ़ा परवान, पति और बच्चे को छोड़ आशिक के साथ रहने पर अड़ी महिला, पर प्रेमी ने किया इनकार - चक्रधरपुर थाना

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में एक शादीशुदा महिला अपने आशिक के साथ रंगेहाथ पकड़ी गई. इसके बाद पति ने जमकर हंगामा कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को उठाकर थाने ले गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-April-2023/jh-wes-01-falling-in-love-with-facebook-leaving-husband-and-5-year-old-child-to-stay-with-lover-image-jh10021_22042023192940_2204f_1682171980_403.jpg
Married Woman Caught Red Handed With Lover
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:43 PM IST

चाईबासा: जिले में शनिवार को चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया. जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके आशिक के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद करीब दो घंटे तक पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया. शादीशुदा महिला अपने पांच साल के बच्चे को छोड़ कर प्रेमी का साथ रहने को तैयार हो गई. समाज के लोग लाख समझाते रहे, लेकिन महिला ने किसी की एक नहीं मानी. वहीं हंगामा की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को उठाकर थाना ले आई. दरअसल, मामला पश्चिम सिंहभूम जिले के छोटानागरा के सलाई इलाके का है. बताया जाता है कि दिनेश आईंद और उसकी पत्नी चांदनी आईंद की नहीं बनती थी. दोनों का एक पांच साल का बच्चा भी है.

ये भी पढे़ं-Bandh of CPI Maoists: नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, कई जगहों पर लगाये बैनर

फेसबुक के माध्यम से प्यार चढ़ा था परवानः जानकारी के अनुसार चांदनी आईंद जेएसएलपीएस में काम करती हैं और उसका पति दिनेश आईंद सोनुआ में रहकर ई-रिक्शा चलाता है. चांदनी आईंद को फेसबुक के माध्यम से चाईबासा बड़ी बाजार स्थित मस्जिद मोहल्ला के रहने वाले रिहान खान नामक युवक से प्यार हो गया. डेढ़ महीने का फेसबुक प्यार ऐसा परवान चढ़ा की दोनों ने मिलने का मन बना लिया. उन्होंने मिलने के लिए ईद का दिन चुना. शनिवार को दोनों एक दूसरे से मिलने चक्रधरपुर पहुंचे. दोनों चक्रधरपुर के चेकनामा के समीप किसी परिचित के घर में मिलने पहुंचे थे.

पति ने गैर मर्द के साथ पत्नी को रंगेहाथ पकड़ाः हालांकि इस बात की भनक पति दिनेश आईंद को मिल गई थी. जिसके बाद उसका पति उसके घर पहुंच गया. इधर, पत्नी चांदनी आईंद की हरकत पर पति दिनेश आईंद को पहले से ही शक था. इस कारण वह उसका पीछा करते हुए चक्रधरपुर पहुंचा तो उसे गैर मर्द से मिलता देख कर हंगामा कर दिया. इस दौरान उसने पत्नी चांदनी आईंद के साथ मारपीट भी की. इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर जाने लगा, तभी पत्नी ने पति का खिलाफ बगावत कर दिया और जाने से इनकार कर दिया. पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग दो घंटे तक चलता रहा.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देख रिहान खान मौके से फरार हो गया.

थाने में प्रेमी ने महिला को साथ रखने से किया इनकारः स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने महिला को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुई. वह प्रेमी रिहान खान के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. जिसके बाद पुलिस दोनों को चक्रधरपुर थाना ले आई. जिसके बाद रिहान खान को फोन कर के थाना बुलाया गया. जहां रिहान खान ने महिला को रखने से साफ इनकार कर दिया. वहीं महिला पर लूजकैरेक्टर का आरोप भी लगाया. फिलहाल पुलिस पति-पत्नी और प्रेमी के परिजनों को थाना बुलाया है. अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन महिला पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है.

चाईबासा: जिले में शनिवार को चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया. जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके आशिक के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद करीब दो घंटे तक पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया. शादीशुदा महिला अपने पांच साल के बच्चे को छोड़ कर प्रेमी का साथ रहने को तैयार हो गई. समाज के लोग लाख समझाते रहे, लेकिन महिला ने किसी की एक नहीं मानी. वहीं हंगामा की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को उठाकर थाना ले आई. दरअसल, मामला पश्चिम सिंहभूम जिले के छोटानागरा के सलाई इलाके का है. बताया जाता है कि दिनेश आईंद और उसकी पत्नी चांदनी आईंद की नहीं बनती थी. दोनों का एक पांच साल का बच्चा भी है.

ये भी पढे़ं-Bandh of CPI Maoists: नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, कई जगहों पर लगाये बैनर

फेसबुक के माध्यम से प्यार चढ़ा था परवानः जानकारी के अनुसार चांदनी आईंद जेएसएलपीएस में काम करती हैं और उसका पति दिनेश आईंद सोनुआ में रहकर ई-रिक्शा चलाता है. चांदनी आईंद को फेसबुक के माध्यम से चाईबासा बड़ी बाजार स्थित मस्जिद मोहल्ला के रहने वाले रिहान खान नामक युवक से प्यार हो गया. डेढ़ महीने का फेसबुक प्यार ऐसा परवान चढ़ा की दोनों ने मिलने का मन बना लिया. उन्होंने मिलने के लिए ईद का दिन चुना. शनिवार को दोनों एक दूसरे से मिलने चक्रधरपुर पहुंचे. दोनों चक्रधरपुर के चेकनामा के समीप किसी परिचित के घर में मिलने पहुंचे थे.

पति ने गैर मर्द के साथ पत्नी को रंगेहाथ पकड़ाः हालांकि इस बात की भनक पति दिनेश आईंद को मिल गई थी. जिसके बाद उसका पति उसके घर पहुंच गया. इधर, पत्नी चांदनी आईंद की हरकत पर पति दिनेश आईंद को पहले से ही शक था. इस कारण वह उसका पीछा करते हुए चक्रधरपुर पहुंचा तो उसे गैर मर्द से मिलता देख कर हंगामा कर दिया. इस दौरान उसने पत्नी चांदनी आईंद के साथ मारपीट भी की. इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर जाने लगा, तभी पत्नी ने पति का खिलाफ बगावत कर दिया और जाने से इनकार कर दिया. पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग दो घंटे तक चलता रहा.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देख रिहान खान मौके से फरार हो गया.

थाने में प्रेमी ने महिला को साथ रखने से किया इनकारः स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने महिला को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुई. वह प्रेमी रिहान खान के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. जिसके बाद पुलिस दोनों को चक्रधरपुर थाना ले आई. जिसके बाद रिहान खान को फोन कर के थाना बुलाया गया. जहां रिहान खान ने महिला को रखने से साफ इनकार कर दिया. वहीं महिला पर लूजकैरेक्टर का आरोप भी लगाया. फिलहाल पुलिस पति-पत्नी और प्रेमी के परिजनों को थाना बुलाया है. अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन महिला पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.