चाईबासा: भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम के सोनुआ में पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने पोस्टर साट कर पुलिस का विरोध किया है. पोस्टरबाजी किये जाने के बाद से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में अपनी खोई जमीन फिर से पाने की कोशिश में नक्सली, गोरिल्ला वार तेज करने का आह्वान, जानिए और क्या है प्लान
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने बुधवार देर रात जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनुआ थाना क्षेत्र के लोंजो मुख्य मार्ग के जोड़ापोखर चौक के समीप बैनर और पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने पोस्टर में लिखा है कि कोल्हान वन क्षेत्र से एफओबी हटेगा तो बूबी ट्रैप भी हटेगा. एफओबी नहीं हटेगा तो बूबी ट्रैप भी नहीं हटेगा. ग्रामसभा के बिना गांव में कैंप करके जंगल क्षेत्र की जनता को सूचना दिए बिना दिन-रात 81 एमएम का गोला बरसाने वाला कौन, पुलिस या माओवादी, जैसी बातें लिखीं हुई हैं. इसी तरह बैनर में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त 2023 तक गांव-गांव में जुलूस प्रदर्शन और आम सभा का आयोजन कर स्मृति सभा को सफल बनाने की बात कही है. निवेदक के रूप में पूर्वी रीजनल ब्यूरो भारत के कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी लिखा हुआ है.