चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशिजोड़ा के पास और कुईड़ा, बरकेला, चाईबासा सड़क मार्ग पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने कई जगहों पर पोस्टर और बैनर लगाए हैं. नक्सली संगठन के बंद के आह्वान का शुक्रवार को दूसरा दिन है. नक्सलियों ने गुरूवार की मध्य रात्रि को गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर जमकर पोस्टरबाजी की है.
इसे भी पढ़ें- माओवादियों का झारखंड बंद लातेहार में बेअसर, जनजीवन रहा सामान्य
नक्सली संगठन के बंद के मद्देनजर जिला की पुलिस अलर्ट नजर आ रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सभी सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सघन अभियान भी चलाया गया. लेकिन देर रात ही नक्सलियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए कई इलाकों में पोस्टर और बैनर चस्पा किए. नक्सलियों ने गुरुवार देर रात काशिजोड़ा के आसपास और कुईड़ा, बरकेला, चाईबासा सड़क मार्ग पर पोस्टरबाजी और बैनर लगाए.
इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं ग्रामीणों इलाकों में नक्सलियों द्वारा की गयी पोस्टरबाजी से लोगों में डर समाया हुआ है. बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कई जगहों पर पुलिस जवानों को उपलब्धि भी मिली है. फिलहाल जिले की पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियन अब भी जारी है.
चतरा में पांच साथियों की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है. जिसमें पहले दिन पश्चिमी सिंहभूम जिले में आंशिक असर देखने को मिला. जिले के लगभग इलाके किरीबुरू, चाईबासा, गुवा, चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सामान्य दिनों की तरह दुकानें और बाजार खुली रहीं. जनजीवन भी आम दिनों की तरह सामान्य रहा. इसके साथ ही यातायात भी पूरी तरह से सामान्य रहा.