चाईबासा: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बीते देर रात बंदगांव के विभिन्न क्षेत्रों में काला झंडा फहराया. वहीं काला झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस का बहिष्कार किया. नक्सलियों ने बंदगांव अंतर्गत नकटी और कंकुवा के विद्यालयों में काला झंडा फहराया. इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ टीम पहुंची और विद्यालय में नक्सलियों के लगाए गए काला झंडा को जब्त कर लिया.
दहशत से विद्यालय में नहीं हुआ झंडोत्तोलन
इधर, जिन विद्यालयों में काला झंडा फहराया गया था. वहां 26 जनवरी की सुबह शिक्षक और छात्र विद्यालय पहुंचे, तो विद्यालय परिसर में काला झंडा देख कर इसकी सूचना प्रशासन को दी. इसके बाद बच्चे और शिक्षक घर लौट गए. सूचना मिलने पर पुलिस और सीआरपीएफ जवान विद्यालय पहुंचे और विद्यालय की घेराबंदी कर मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्तों से बम आदि की जांच भी की गई. बम निरोधक दस्ते ने पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद काले झंडे को परिसर से हटाया.
एसपी ने की पुष्टि
पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिली है, पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. राष्ट्र की अस्मिता से खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है.