ETV Bharat / state

माओवादी का सक्रिय सदस्य इंदु हेंब्रम गिरफ्तार, भेजा जेल - पश्चिमी सिंहभूम में माओवादी

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी सक्रिय सदस्य इंदु हेंब्रम उर्फ जुप्पे हो को गिरफ्तार किया है.

maoist active member indu hembram arrested in chaibasa
माओवादी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:56 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर पौसेता बाजार क्षेत्र से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी सक्रिय सदस्य इंदु हेंब्रम उर्फ जुप्पे हो को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाजार में राशन की खरीदारी करने के लिए पहुंचा हुआ था. उसके पहुंचते ही चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60वीं बटालियन ने उसे दबोच लिया. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा था, पुलिस को उस पर शंका हुई और पुलिस जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा, नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम इंदु हेंब्रम उर्फ जुप्पे हो बताया.

गिरफ्तार नक्सली मुछु दस्ते का है सक्रिय सदस्य
गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी दस्ते का सक्रिय सदस्य है. ये दस्ता गोइलकेरा थाना अंतर्गत पोस्टर-बैनर लगाने, आईडी बम लगाने का काम किया जाता था. माओवादी दस्ता को एक से दूसरे क्षेत्रों में पहुंचाने का भी काम करता था. वह मनोहरपुर के सोनपोखरी गांव का रहने वाला है और गोइलकेरा थाना में दर्ज कांड का वांछित अभियुक्त भी है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में नाबालिग से छेड़खानी, आरोपी राजमिस्त्री गिरफ्तार


माओवादी इंदु हेंब्रम की गिरफ्तारी के लिए सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट संजीत कुमार, गोईलकेरा थानेदार, विकास कुमार महतो, एसआई रंजीत कुमार महतो, रूपलाल यादव के अलावा सीआरपीएफ 60वीं बटालियन बी कंपनी सशस्त्र बल और सेट 4 गोईलकेरा थाना की टीम शामिल रही.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर पौसेता बाजार क्षेत्र से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी सक्रिय सदस्य इंदु हेंब्रम उर्फ जुप्पे हो को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाजार में राशन की खरीदारी करने के लिए पहुंचा हुआ था. उसके पहुंचते ही चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60वीं बटालियन ने उसे दबोच लिया. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा था, पुलिस को उस पर शंका हुई और पुलिस जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा, नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम इंदु हेंब्रम उर्फ जुप्पे हो बताया.

गिरफ्तार नक्सली मुछु दस्ते का है सक्रिय सदस्य
गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी दस्ते का सक्रिय सदस्य है. ये दस्ता गोइलकेरा थाना अंतर्गत पोस्टर-बैनर लगाने, आईडी बम लगाने का काम किया जाता था. माओवादी दस्ता को एक से दूसरे क्षेत्रों में पहुंचाने का भी काम करता था. वह मनोहरपुर के सोनपोखरी गांव का रहने वाला है और गोइलकेरा थाना में दर्ज कांड का वांछित अभियुक्त भी है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में नाबालिग से छेड़खानी, आरोपी राजमिस्त्री गिरफ्तार


माओवादी इंदु हेंब्रम की गिरफ्तारी के लिए सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट संजीत कुमार, गोईलकेरा थानेदार, विकास कुमार महतो, एसआई रंजीत कुमार महतो, रूपलाल यादव के अलावा सीआरपीएफ 60वीं बटालियन बी कंपनी सशस्त्र बल और सेट 4 गोईलकेरा थाना की टीम शामिल रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.