ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा चुनावी रंग, गणेश महाली को जीताने की लोगों से की अपील - सरायकेला जिला से बीजेपी के महामंत्री

जमशेदपुर में काली पूजा के अवसर पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा चुनावी रंग. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मांडू के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल और सरायकेला जिला से बीजेपी के महामंत्री गणेश महाली ने आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए मांगे वोट.

कार्यक्रम में जय प्रकाश भाई पटेल और गणेश महाली
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 3:43 AM IST

जमशेदपुर: शहर में काली पूजा, बांदना और सोहराय के अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह सोमवार को श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी बड़ा कुनाबेड़ा में भी सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध झुमर गायक बादल पाल ने लोगों को अपनी आवाज सुनाकर धमाल मचाया. वहीं कार्यक्रम में इस दौरान चुनावी रंग भी देखने को मिला.

देखें पूरी खबर


गणेश बहाली को दें सेवा का मौका
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांडू के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल और सरायकेला जिला से बीजेपी के महामंत्री गणेश महाली उपस्थित थे. इन दोनों ने अपने संबोधन से कार्यक्रम को बिल्कुल चुनावी रंग दे दिया. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मांडू के विधायाक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी गणेश महाली को एक बार विधायक जरूर बनाएं ताकि सरायकेला विधानसभा में विकास का कार्य पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें: कम नहीं हो रहे सुबोधकांत के बगावती तेवर, कहा- बर्दाश्त नहीं होगा झारखंड में कांग्रेस का पिछलग्गू बनकर चलना


2014 में राजनीतिक षड़यंत्र कर हराया गया
वहीं वशिष्ठ अतिथि जिला भाजपा महामंत्री गणेश महाली ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव मे मुझे राजनीतिक षंड़यत्र कर हराया गया. लेकिन मैं हारने के बाद भी दिन-रात लोगो की सेवा करता रहा हूं. इसलिए एक बार आप सभी मुझे अपना आशीर्वाद जरूर दें ताकि मैं आपकी और भी सेवा कर सकूं.

जमशेदपुर: शहर में काली पूजा, बांदना और सोहराय के अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह सोमवार को श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी बड़ा कुनाबेड़ा में भी सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध झुमर गायक बादल पाल ने लोगों को अपनी आवाज सुनाकर धमाल मचाया. वहीं कार्यक्रम में इस दौरान चुनावी रंग भी देखने को मिला.

देखें पूरी खबर


गणेश बहाली को दें सेवा का मौका
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांडू के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल और सरायकेला जिला से बीजेपी के महामंत्री गणेश महाली उपस्थित थे. इन दोनों ने अपने संबोधन से कार्यक्रम को बिल्कुल चुनावी रंग दे दिया. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मांडू के विधायाक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी गणेश महाली को एक बार विधायक जरूर बनाएं ताकि सरायकेला विधानसभा में विकास का कार्य पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें: कम नहीं हो रहे सुबोधकांत के बगावती तेवर, कहा- बर्दाश्त नहीं होगा झारखंड में कांग्रेस का पिछलग्गू बनकर चलना


2014 में राजनीतिक षड़यंत्र कर हराया गया
वहीं वशिष्ठ अतिथि जिला भाजपा महामंत्री गणेश महाली ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव मे मुझे राजनीतिक षंड़यत्र कर हराया गया. लेकिन मैं हारने के बाद भी दिन-रात लोगो की सेवा करता रहा हूं. इसलिए एक बार आप सभी मुझे अपना आशीर्वाद जरूर दें ताकि मैं आपकी और भी सेवा कर सकूं.

Intro:Body:जमशेदपुर

श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी बड़ा कुनाबेड़ा में झारखंड-बंगाल के प्रसिंद्ध झुमर गायक बादल पाल ने मचाया धमाल।
राजनगर प्रखड अन्तर्गत बड़ा कुनाबेडा में कालीपूजा,बांन्दना सोहराई पर्व के अवसर पर हेलिकॉप्टर मैदान मे झारखड-बंगाल के प्रसिद्ध झुमर गायक बादल पाल द्वारा संस्कृति गायन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मांण्डू के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल व वशिष्ठ अतिथि के रूप में सरायकेला जिला भाजपा महामंत्री गणेश महाली उपस्थित हुए।
कार्यक्रम क्षेत्र के आए सैकड़ों की तादाद में लोगों को सम्बोंधित करते हुए मांण्डू के विधायाक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा की कालीपुजा ,बांन्दना व सोहराई पर्व हमारे लिए गर्व की बात है।
पर्व-त्योहार से हमे एक नई ताकत मिलती है. आज पूजा के अवसर पर यह संस्कृति कार्यक्रम का अभी आनंद उठाएं अपने परंपरा को बनाए रखने के लिए हमें अपनी संस्कृति को बचाना बहुत जरूरी है उन्होंने कहां की आनेवाले कुछ दिनों मे विधानसंभा की चुनाव घोषणा होने को है। उक्त चुनाव में सरायकेला विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी गणे को एक बार विधायक जरूर बनाए ताकि सरायकेला विधानसभा मे अधुरे पड़े कार्य को पुरा किया जा सके।
वही वशिष्ठ अतिथि जिला भाजपा महामंत्री गणेश महाली ने कहा की 2014 के विधानसभा चुनाव मे मुझे राजनीतिक षंड़यत्र कर हराया गया। मै हारणे के बावजुद भी दिन-रात लोगो की सेवा के लिए लगा रहता हूँ.।गणेश महाली ने लोगों से कहा की यहाँ के स्थानीय विधायक को पांच बार आपलोगो ने विधायक बनाया. मुझे एक बार आपलोगो का आशीर्वाद से विधायक बनने का मौंका दे मैं वादा करता हूं कि आपलोंगो के हर सुख-दुःख में हमेशा खड़ा रहुगाँ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम करने आए बंगाल झारखंड के झूमर सम्राट बादल पाल ने अपने झुमर गीत (तोके दितेय होबेक, नुनु कांदिस नाई,बेटार बेहाए हिरो होण्ड़ा लिबो,भिजाय दिलो लो आमार साया-साड़ी टा, )आदि गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झुमने में विवस कर दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंख्य रूप से काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष लालटु महतो,भाजपा पूर्वी के प्रखड अध्यक्ष भीमसेन मड़ल,महामंत्री लखींचरण महतो,सुभाष महतो, रामरतन महतो,भुवनेस्वर महतो, राकेश महतो,नील कमल महतो, दिपक कांलेदी,कमेटी के सभी सदस्य एवं काफी संख्या मे लोग उपरिथत थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.