जमशेदपुर: शहर में काली पूजा, बांदना और सोहराय के अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह सोमवार को श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी बड़ा कुनाबेड़ा में भी सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध झुमर गायक बादल पाल ने लोगों को अपनी आवाज सुनाकर धमाल मचाया. वहीं कार्यक्रम में इस दौरान चुनावी रंग भी देखने को मिला.
गणेश बहाली को दें सेवा का मौका
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांडू के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल और सरायकेला जिला से बीजेपी के महामंत्री गणेश महाली उपस्थित थे. इन दोनों ने अपने संबोधन से कार्यक्रम को बिल्कुल चुनावी रंग दे दिया. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मांडू के विधायाक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी गणेश महाली को एक बार विधायक जरूर बनाएं ताकि सरायकेला विधानसभा में विकास का कार्य पूरा किया जा सके.
ये भी पढ़ें: कम नहीं हो रहे सुबोधकांत के बगावती तेवर, कहा- बर्दाश्त नहीं होगा झारखंड में कांग्रेस का पिछलग्गू बनकर चलना
2014 में राजनीतिक षड़यंत्र कर हराया गया
वहीं वशिष्ठ अतिथि जिला भाजपा महामंत्री गणेश महाली ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव मे मुझे राजनीतिक षंड़यत्र कर हराया गया. लेकिन मैं हारने के बाद भी दिन-रात लोगो की सेवा करता रहा हूं. इसलिए एक बार आप सभी मुझे अपना आशीर्वाद जरूर दें ताकि मैं आपकी और भी सेवा कर सकूं.