ETV Bharat / state

चाईबासा: मझगांव बीडीओ ने PDS डीलरों के साथ की बैठक, लाभुकों के साथ सरलता से व्यवहार करने के दिए निर्देश - चाईबासा में पीडीएस डीलरों की बैठक

चाईबासा में बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बीरेंद्र किड़ो ने पीडीएस डीलरों के साथ एक आश्यक बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने राशन दुकान में राशन लेने के लिए पहुंच रहे लाभुकों के साथ सरलता से व्यवहार करने के निर्देश दिए.

majhgaon BDO holds meeting with PDS dealers in chaibasa
मझगांव बीडीओ ने PDS डीलरों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 2:56 AM IST

चाईबासा. मझगांव प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बीरेंद्र किड़ो ने पीडीएस डीलरों के साथ एक आश्यक बैठक की. बैठक में बीडीओ ने कहा कि अंतोदय और पीएच राशन कार्ड के वैसे लाभार्थी जो कार्ड का आर्हता नहीं रखते हैं, उन लोगों को तत्काल ही स्वच्छा से कार्ड छोड़ने का निर्देश दिया जा रहा है. प्रखंड के सभी राशन कार्डधारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में वैसे कार्डधारी जिनका नाम अंत्योदय और पीएच की सूची में है, उन सभी लाभुकों का नाम हटाया जाए और उसकी सूची प्रखंड को सौंपी जाए.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी लाभार्थी जानबूझकर अपना नाम छिपाएंगे तो उनके ऊपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए. जो शिक्षक सर्वे कर रहे हैं उनका सहयोग करें. प्रवासी मजदूरों को भी चिन्हित करके उनके प्रपत्र भरकर एक दिन के अंदर सूची जमा करें. इसके अलावा राशन दुकान में राशन लेने के लिए पहुंच रहे लाभुकों के साथ सरलता से व्यवहार करें. शिकायत आने पर डीलर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर अंचल निरक्षक सह एजीएम दिलीप सरकार, डोरस्टेप संचालक शंभू सैंवया, अजय बारिक, लक्ष्मी पिंगुवा, संतोष प्रंधान, प्रशांत पिंगुवा, सिदेश्वर तामसोय, विजय लक्ष्मी, मांगी कुल्डी डीलर उपस्थित थे.

चाईबासा. मझगांव प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बीरेंद्र किड़ो ने पीडीएस डीलरों के साथ एक आश्यक बैठक की. बैठक में बीडीओ ने कहा कि अंतोदय और पीएच राशन कार्ड के वैसे लाभार्थी जो कार्ड का आर्हता नहीं रखते हैं, उन लोगों को तत्काल ही स्वच्छा से कार्ड छोड़ने का निर्देश दिया जा रहा है. प्रखंड के सभी राशन कार्डधारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में वैसे कार्डधारी जिनका नाम अंत्योदय और पीएच की सूची में है, उन सभी लाभुकों का नाम हटाया जाए और उसकी सूची प्रखंड को सौंपी जाए.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी लाभार्थी जानबूझकर अपना नाम छिपाएंगे तो उनके ऊपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए. जो शिक्षक सर्वे कर रहे हैं उनका सहयोग करें. प्रवासी मजदूरों को भी चिन्हित करके उनके प्रपत्र भरकर एक दिन के अंदर सूची जमा करें. इसके अलावा राशन दुकान में राशन लेने के लिए पहुंच रहे लाभुकों के साथ सरलता से व्यवहार करें. शिकायत आने पर डीलर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर अंचल निरक्षक सह एजीएम दिलीप सरकार, डोरस्टेप संचालक शंभू सैंवया, अजय बारिक, लक्ष्मी पिंगुवा, संतोष प्रंधान, प्रशांत पिंगुवा, सिदेश्वर तामसोय, विजय लक्ष्मी, मांगी कुल्डी डीलर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.