ETV Bharat / state

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के समर्थन में उतरे मधु कोड़ा, कहा- इनके लिए सरकार से भी दो-दो हाथ करने को तैयार - Former CM Madhu Koda in support of outsourcing employees

पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अपने विभिन्न मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. सोमवार को उनके समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांग जायज है, इन्हें इंसाफ नहीं मिलने की सूरत में वह अपने ही पार्टी की सरकार से भी दो दो हाथ करने को तैयार हैं.

Madhu Koda supported demands of outsourcing employees in chaibasa
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के समर्थन में मधु कोड़ा
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:54 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आउट सोर्सिंग कर्मचारियों आंदोलन में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और ठेकेदारों को आड़े हाथों लेते हुए कई सवाल खड़े किए.

मधु कोड़ा ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांग जायज है, इन्हें इंसाफ नहीं मिलने की सूरत में वह अपने ही पार्टी की सरकार से भी दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मी आज के दिनों में सबसे ज्यादा मजबूर हैं, आज अगर यह स्वास्थ्यकर्मी नहीं होते तो पूरे जिले में कोरोना महामारी में कितने लोगों की मृत्यु हो जाती, उसकी गिनती करना मुश्किल हो जाता. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को कई बार सम्मानित किया जा चुका है, भले ही उन्होंने कुछ किया है या नहीं, लेकिन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कौन सम्मानित करेगा, जिन्होंने इस महामारी में अपने जीवन को ताक मे रखकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है, आज उन्हें छटनी किया जा रहा है, आज उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, जो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का अधिकार है वह अधिकार नहीं मिल रहा है और इसके लिए हम उनके साथ हैं. यह मेरा आश्वासन है.

इसे भी पढ़ें:- चाईबासा: मनरेगा कमिश्नर ने लगाई चौपाल, लापरवाही पर कर्मचारियों को लगाई फटकार

मधु कोड़ा ने कहा कि सिविल सर्जन और ठेकेदार को आमने-सामने करेंगे और उनसे पूछा जाएगा कि किस आधार पर उन्हें ठेका दिया गया है, अगर गलत एग्रीमेंट किया गया है तो हम सरकार से भी दो दो हाथ करने को तैयार हैं, किसी भी हालत में अपने कर्मचारी भाईयों के साथ नइंसाफी होने नहीं दिया जाएगा.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आउट सोर्सिंग कर्मचारियों आंदोलन में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और ठेकेदारों को आड़े हाथों लेते हुए कई सवाल खड़े किए.

मधु कोड़ा ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांग जायज है, इन्हें इंसाफ नहीं मिलने की सूरत में वह अपने ही पार्टी की सरकार से भी दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मी आज के दिनों में सबसे ज्यादा मजबूर हैं, आज अगर यह स्वास्थ्यकर्मी नहीं होते तो पूरे जिले में कोरोना महामारी में कितने लोगों की मृत्यु हो जाती, उसकी गिनती करना मुश्किल हो जाता. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को कई बार सम्मानित किया जा चुका है, भले ही उन्होंने कुछ किया है या नहीं, लेकिन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कौन सम्मानित करेगा, जिन्होंने इस महामारी में अपने जीवन को ताक मे रखकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है, आज उन्हें छटनी किया जा रहा है, आज उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, जो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का अधिकार है वह अधिकार नहीं मिल रहा है और इसके लिए हम उनके साथ हैं. यह मेरा आश्वासन है.

इसे भी पढ़ें:- चाईबासा: मनरेगा कमिश्नर ने लगाई चौपाल, लापरवाही पर कर्मचारियों को लगाई फटकार

मधु कोड़ा ने कहा कि सिविल सर्जन और ठेकेदार को आमने-सामने करेंगे और उनसे पूछा जाएगा कि किस आधार पर उन्हें ठेका दिया गया है, अगर गलत एग्रीमेंट किया गया है तो हम सरकार से भी दो दो हाथ करने को तैयार हैं, किसी भी हालत में अपने कर्मचारी भाईयों के साथ नइंसाफी होने नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.