चाईबासाः लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा और अधिसूचना जारी होने के पहले ही पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन, चुनाव आयोग के निर्देश पर अपनी तैयारी में जुट गया है. इसी कड़ी में चाईबासा समाहरणालय NIC सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला प्रशासन को निर्वाचन आयोग ने प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने और दूसरी तैयारियों को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं.
इस दौरान जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि मतदान केंद्रों में जिले के छह हजार दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने, उनके लिए रैंप, स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी. खासकर के चुनाव का बहिष्कार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
वही, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बल मिलेंगे. जिनको आवश्यकतानुसार संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में नियुक्ति किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-देवघर पुलिस ने रेवा राणा हत्याकांड का किया खुलासा, मास्टर माइंड सहित 2 शूटर गिरफ्तार
डिजिटल सिस्टम से होगा चुनाव
इस बार के चुनाव की खास बात ये है कि पूरे डिजिटल सिस्टम के जरिए सारी चीजों को संपन्न करवाया जाएगा. चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार राजनीतिक पार्टियों को सभा और वाहन परिचालन की मंजूरी देने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है. जिससे समय की बचत होने के साथ पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी.