चाईबासा: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने राज्य के हेमंत सोरेन की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार गठन से पहले हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से जनता से कई वादे किए थे, लेकिन सरकार बनने के बाद भी उन्होंने अब तक वादे पूरे नहीं किए है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुकी है मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से लगातार आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं.
लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि हमलोग आशीर्वाद दे रहे हैं कि हेमंत सोरेन ने जिन-जिन बातों को लेकर वादा किया या घोषणा की थी, उन सभी वादों को उन सभी घोषणाओं को पूरा करे, लेकिन सरकार के 6 महीने गुजर जाने के बाद भी एक भी घोषणा पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को ठीक प्रकार से परिभाषित करना हो, 1932 के खतियान लागू करना हो या फिर पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को परमानेंट करने की बात हो, या फिर अनुबंध कर्मी की मानदेय बढ़ाने की बात हो किसी वादों को पूरा नहीं किया गया है.
इसे भी पढे़ं:- NDA सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर लक्ष्मण गिलुआ ने गिनाई उपलब्धी, कहा- अपने वादे पर कायम है मोदी सरकार
लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने बेरोजगारों को भत्ता, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवक-युवतियों को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, किसानों की ऋण माफ करने की बात भी हुई थी, लेकिन आज तक राज्य सरकार ने किसानों से किए गए वादे को पूरा नहीं किया है.