ETV Bharat / state

कोल्हान विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह आयोजित, 203 मेधावी गोल्ड मेडल से सम्मानित - सरकारी महाविद्यालयों में लाइव प्रसारण

कोल्हान विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन शुक्रवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में आयोजित किया गया. इसमें 203 मेधावियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.

Kolhan University fifth convocation in west singhbhum
कोल्हान विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:15 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 4:29 PM IST

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन शुक्रवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में आयोजित किया गया. इसमें 203 मेधावियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. समारोह में 91 मेधावियों को पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया गया. इनमें 112 गोल्ड मेडलिस्ट एवं 91 पीएचडी धारियों को उपाधि पत्र प्रदान किया गया.

ये भी पढ़ें-दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने के विरोध पर छात्रा को हिरासत में लिया, देखें कोल्हान विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट के प्रदर्शन का वीडियो

बता दें कि पांचवें दीक्षात समारोह का कोल्हान भर में चिन्हित कुल 25 प्राइवेट एवं सरकारी महाविद्यालयों में लाइव प्रसारण किया गया. इसकी जिम्मेदारी कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जमशेदपुर स्थित करीम सिटी कॉलेज के मॉस कॉम्युनिकेशन विभाग को दी गई थी.

देखें पूरी खबर



पिल्लई हॉल के सभागार में डिग्रीधारियों को संबोधित करते हुए कुलाधिपति रमेश बैस ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय से उपाधि ग्रहण करने वाले समस्त होनहार और सफल विद्यार्थी राष्ट्रहित में बढ़-चढ़ कर काम करेंगे. यहां आपने जो ज्ञान अर्जित किया है, उसके द्वारा आप अपने नए एवं चुनौतीपूर्ण जीवन में प्रवेश कर रहे हैं. शिक्षा का लक्ष्य मात्र उपाधि प्राप्ति तक सीमित नहीं है या केवल धन प्राप्ति का जरिया भी नहीं है. शिक्षा मनुष्य को चरित्रवान बनाने के साथ-साथ उत्तम नागरिक भी बनाने का कारगर साधन है.

राज्यपाल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय ने एनसीसी को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया है. साथ ही विश्वविद्यालय बीसीए, बीबीए, बीएससी आईटी, वाटर मैनेजमेंट, बीएड, एमएड आदि व्यावसायिक पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार सुलभ कराने योग्य बनाने की दिशा में प्रयासरत है. उच्च शिक्षा क्षेत्र में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन जमशेदपुर महिला महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया गया है. इस विश्वविद्यालय को झारखण्ड में पहला महिला विश्वविद्यालय बनने का गौरव हासिल होगा.

Kolhan University fifth convocation in west singhbhum
कोल्हान विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह
MOU करके ज्ञान का आदान-प्रदान हो रहाः कोल्हान विश्वविद्यालय, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली, सिदो-कान्हू बिरसा विश्वविद्यालय, पुरुलिया, फकीर मोहन विश्वविद्यालय, बालेश्वर, श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी आदि अनेक शैक्षणिक संस्थानों के साथ एमओयू(MOU) करके ज्ञान का आदान-प्रदान कर रहा है. CSR की तरह विश्‍वविद्यालयों को USR की दिशा में सक्रिय होना चाहिएः कुलाधिपति रमेश बैस ने छात्रों और विश्वविद्यालय स्टाफ से कहा कि कार्पोरेट सोशल रिस्‍पॉन्‍सिबिलिटी (सीएसआर) की तरह विश्‍वविद्यालयों को यूनिवर्सिटी सोशल रिस्‍पॉन्‍सिबिलिटी की दिशा में सक्रिय होना चाहिए. यहां के विद्यार्थी नजदीक के गांवों और बस्‍तियों में लोगों के बीच कुछ समय बिताएं, उनकी समस्‍याओं के समाधान में हाथ बटाएं और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाने का प्रयास करें. कुलाधिपति रमेश बैस ने कहा कि झारखंड प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय प्रदेश बनाने में आप सहभागी बनें.
कोल्हान विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह
Kolhan University fifth convocation in west singhbhum
कोल्हान विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह

इससे पहले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई. मंच का संचालन जमशेदपुर स्थित करीम सिटी कॉलेज के मॉस कॉम्युनिकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा तिवारी एवं डॉ. एसएस याहिया इब्राहिम ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में कुलपति प्रो. डॉ गंगाधर पंडा, प्रति कुलपति प्रो डॉ अरूण कुमार सिंह समेत विश्विद्यालय के सभी पदाधिकारी, सभी विभागों के डीन, पीजी हेड, सिंडिकेट सदस्य, सीनेट सदस्य उपस्थित थे.

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन शुक्रवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में आयोजित किया गया. इसमें 203 मेधावियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. समारोह में 91 मेधावियों को पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया गया. इनमें 112 गोल्ड मेडलिस्ट एवं 91 पीएचडी धारियों को उपाधि पत्र प्रदान किया गया.

ये भी पढ़ें-दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने के विरोध पर छात्रा को हिरासत में लिया, देखें कोल्हान विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट के प्रदर्शन का वीडियो

बता दें कि पांचवें दीक्षात समारोह का कोल्हान भर में चिन्हित कुल 25 प्राइवेट एवं सरकारी महाविद्यालयों में लाइव प्रसारण किया गया. इसकी जिम्मेदारी कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जमशेदपुर स्थित करीम सिटी कॉलेज के मॉस कॉम्युनिकेशन विभाग को दी गई थी.

देखें पूरी खबर



पिल्लई हॉल के सभागार में डिग्रीधारियों को संबोधित करते हुए कुलाधिपति रमेश बैस ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय से उपाधि ग्रहण करने वाले समस्त होनहार और सफल विद्यार्थी राष्ट्रहित में बढ़-चढ़ कर काम करेंगे. यहां आपने जो ज्ञान अर्जित किया है, उसके द्वारा आप अपने नए एवं चुनौतीपूर्ण जीवन में प्रवेश कर रहे हैं. शिक्षा का लक्ष्य मात्र उपाधि प्राप्ति तक सीमित नहीं है या केवल धन प्राप्ति का जरिया भी नहीं है. शिक्षा मनुष्य को चरित्रवान बनाने के साथ-साथ उत्तम नागरिक भी बनाने का कारगर साधन है.

राज्यपाल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय ने एनसीसी को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया है. साथ ही विश्वविद्यालय बीसीए, बीबीए, बीएससी आईटी, वाटर मैनेजमेंट, बीएड, एमएड आदि व्यावसायिक पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार सुलभ कराने योग्य बनाने की दिशा में प्रयासरत है. उच्च शिक्षा क्षेत्र में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन जमशेदपुर महिला महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया गया है. इस विश्वविद्यालय को झारखण्ड में पहला महिला विश्वविद्यालय बनने का गौरव हासिल होगा.

Kolhan University fifth convocation in west singhbhum
कोल्हान विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह
MOU करके ज्ञान का आदान-प्रदान हो रहाः कोल्हान विश्वविद्यालय, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली, सिदो-कान्हू बिरसा विश्वविद्यालय, पुरुलिया, फकीर मोहन विश्वविद्यालय, बालेश्वर, श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी आदि अनेक शैक्षणिक संस्थानों के साथ एमओयू(MOU) करके ज्ञान का आदान-प्रदान कर रहा है. CSR की तरह विश्‍वविद्यालयों को USR की दिशा में सक्रिय होना चाहिएः कुलाधिपति रमेश बैस ने छात्रों और विश्वविद्यालय स्टाफ से कहा कि कार्पोरेट सोशल रिस्‍पॉन्‍सिबिलिटी (सीएसआर) की तरह विश्‍वविद्यालयों को यूनिवर्सिटी सोशल रिस्‍पॉन्‍सिबिलिटी की दिशा में सक्रिय होना चाहिए. यहां के विद्यार्थी नजदीक के गांवों और बस्‍तियों में लोगों के बीच कुछ समय बिताएं, उनकी समस्‍याओं के समाधान में हाथ बटाएं और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाने का प्रयास करें. कुलाधिपति रमेश बैस ने कहा कि झारखंड प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय प्रदेश बनाने में आप सहभागी बनें.
कोल्हान विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह
Kolhan University fifth convocation in west singhbhum
कोल्हान विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह

इससे पहले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई. मंच का संचालन जमशेदपुर स्थित करीम सिटी कॉलेज के मॉस कॉम्युनिकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा तिवारी एवं डॉ. एसएस याहिया इब्राहिम ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में कुलपति प्रो. डॉ गंगाधर पंडा, प्रति कुलपति प्रो डॉ अरूण कुमार सिंह समेत विश्विद्यालय के सभी पदाधिकारी, सभी विभागों के डीन, पीजी हेड, सिंडिकेट सदस्य, सीनेट सदस्य उपस्थित थे.

Last Updated : Apr 10, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.