चाईबासा: ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं होने की वजह से ग्रामीण अक्सर बीमार पड़ते रहते थे. लेकिन शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने को लेकर नकटी में कराईकेला ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 14 करोड़ 31 लाख की लागत से इंटेक वेयर और पंप हाउस का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार के दिशा निर्देशानुसार पेयजल विभाग के अधिकारियों की तत्परता से अब तक 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. जल्द ही हजारों परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलेगा.
पाइपलाइन बिछाने का कार्य जोरों पर
इसके लिए नकटी में इंटेक वेयर और पंप हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. निर्माण कार्य पूरा होते ही ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है. पानी स्टोरेज के लिए नकटी गांव में जल मीनार का निर्माण दो साल पहले किया गया है. यह कार्य एसके प्रधान कंस्ट्रक्शन रांची की ओर से जल मीनार और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है.
इन गांव को मिलेगा शुद्ध पेयजल
यह योजना पूरा हो जाने से नकटी, हुडंगदा, कितापिड, बाउरीसाई, कराईकेला, करंजो समेत दर्जनों गांव के हजारों परिवार को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 25 सितंबर को हुए थे संक्रमित
हजारों ग्रामीण परिवारो को मिलेगा शुद्ध पेयजल
बंदगांव प्रखंड के नकटी के उपमुखिया सह झामुमो केंद्र कमिटी सदस्य मिथुन गागराई ने कहा की ग्रामीण जलापूर्ति योजना से गांव के लोगों को सालों भर शुद्ध पेयजल के लिए पानी उपलब्ध होगा. गांव में लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. दूषित पानी के लिए अक्सर गांव में लोग बीमार पड़ते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह काफी लाभकारी योजना है. सरकार की ओर से यह बड़ी योजना से गांव-गांव में शुद्ध पेयजल मिलेगा. गर्मी के दिनों में भी पेयजल की किल्लत नहीं होगी. जलापूर्ति योजना का कार्य जल्द से जल्द पुरा हो, इसके लिए सभी ग्रामीणों का शुरू से ही पूरा सहयोग किया जा रहा है.
अगस्त 2021 तक योजना का कार्य होगा पूरा
कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल ने बताया कि कराईकेला ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य वर्ष 2020 फरवरी में ही पूरा कर लेना था. लेकिन नकटी डैम से एनजीओ नहीं मिलने के साथ कुछ असमाजिक तत्वों की ओर से कार्य में अवरोध उत्पन्न करने के कारण योजना में विलंब हो रहा है. वहीं कोराना महामारी के कारण झारखंड सरकार ने योजना को पूरा करने के लिए नयी समय बढ़ाया गया, जिसमें अगस्त 2021 तक योजना का कार्य पूरा करना है, लेकिन प्रयास किया जा रहा है की मार्च 21 तक कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. चुकी नकटी डैम से अबतक एनजीओ नहीं मिला है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है.