चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में कला केंद्र भवन के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है. इससे जिले के 6 विधान सभा क्षेत्रों में लगभग 2.5 करोड़ की लागत से कला केंद्र भवनों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. कला केंद्र भवन की स्वीकृति देने पर चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विभागीय मंत्री चंपई सोरेन को धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा: लोगों की सेवा में जुटा मारवाड़ी युवा मंच, ई-पास बनवाकर रहे मदद
सीएम को धन्यवाद
सुखराम उरांव के मुताबिक उन्होंने 6 नवंबर 2020 को झारखंड सरकार के परियोजना निदेशक से चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में 39 नए भवन निर्माण की मांग की थी, यह सभी भवन आदिवासी परंपरा और संस्कृति से जुड़े भवन हैं. विधायक ने कहा है कि आदिवासी मुंडा मानकी व्यवस्था और कला संस्कृति के विकास के लिए इन भवनों का निर्माण अति आवश्यक है. उनके पत्र के मुताबिक बंदगांव प्रखंड में 11 और चक्रधरपुर प्रखंड 28 भवन के निर्माण की सूची संबंधित विभाग को सौंपी गई है. इधर भवन निर्माण की स्वीकृति के बाद ग्रामीणों में खुशी है. गांव वालों का कहना है इन भवनों के निर्माण से गांव में कला संस्कृति को विकसित करने में सहायता मिलेगी.
विधायक की पहल पर भवन का निर्माण
जानकारी के अनुसार विधायक सुखराम उरांव के पत्र लिखने के बाद ही राज्य की हेमंत सरकार ने जिले में ही 6 कला केंद्र बनाने की स्वीकृति दी है. जिसमें से दो कला केंद्र भवन का निर्माण चक्रधरपुर में होगा, जबकि चाईबासा, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और मझगांव में 11 कला केंद्र भवन का निर्माण होगा. प्रत्येक कला केंद्र भवन के निर्माण में तकरीबन 40 लाख रुपये खर्च होंगे. कुल मिलाकर सरकार पश्चिम सिंहभूम जिले में कला केंद्र भवन निर्माण में लगभग ढाई करोड़ रुपये खर्च करेगी.