चाईबासा: जेएमएम के टिकट पर मनोहरपुर से चुनाव जीतने वाली जोबा मांझी का शुक्रवार को भव्य विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर और गांव के कई क्षेत्रों से होते हुए गुजरा. इस दौरान जोबा मांझी ने लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया और जीत दिलाने पर आभार जताया.
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार प्रतिनिधित्व कर रही जोबा मांझी का भव्य विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस आनंदपुर के भालूडूंगरी चौक से मुख्य बाजार होते हुए नारायण टोला, हाई स्कूल चौक से मुक्ति पत्थर, सिद्धू कान्हू चौक तक गया. इस दौरान जोबा मांझी ने सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने भी उनका भव्य रुप से स्वागत किया. इधर, जुलूस के दौरान विधायक जोबा मांझी ने लोगों का अभिवादन किया और जीत दिलाने पर आभार जताया. जुलूस के दौरान विधायक के स्वागत में जगह-जगह ग्रामीणों ने फूलों का गुलदस्ता देकर जोबा मांझी का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- BJP विधायक राज सिन्हा की हेमंत सोरेन से अपील, कहा- राज्य में लागू करें नागरिकता संशोधन कानून
जुलूस के दौरान विधायक जोबा मांझी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में भरोसे और विश्वास की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में हमेशा भागीदारी निभाउंगी. राज्य में जेएमएम के नेतृत्व में सरकार बनी है. जिससे मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी. विजय जुलूस में प्रखंड के दर्जनों गांव के ग्रामीण और समर्थक मौजूद रहे. बता दें कि जेएमएम के टिकट पर मनोहरपुर विधानसभा सीट से साल 1995 से 2019 तक जोबा मांझी पांचवीं बार विधायक चुनी गई हैं.