चाईबासा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चक्रधरपुर के वनविश्रामागार में जेएमएम की बैठक हुई, जिसमें संभावित प्रत्याशियों से दावा पत्र लिया गया. बैठक में चक्रधरपुर 36 पंचायतों के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से विधायक सुखराम उरांव उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान बारी-बारी से सभी पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद सदस्य, मुखिया और पंचायत समिति सदस्य की उम्मीदवारी के लिए दावा पत्र दिया. वहीं विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि संगठन सर्वोपरी है, संगठन के ओर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को मदद दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बंदगांव प्रखंड के 13 और चक्रधरपुर प्रखंड के 23 पंचायतों में पार्टी अपना प्रत्याशी देगी, लेकिन जिस प्रत्याशी को पार्टी चुनाव में उतारेगी, उसका जनता के प्रति रूझान और दायित्व को भी देखेगी.
कई कार्यकर्ता कर रहे उम्मीदवारी का दावा
सुखराम उरांव ने कहा कि पार्टी से एक पंचायत में छह-सात प्रत्याशी भी चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन किसी एक को ही पार्टी चुनाव लड़ाएगी, जिसके लिए अन्य को समझदारी से काम लेना होगा, जितने भी चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे हैं, सभी का सूची बनाकर जिला कमेटी हाई कमान को भेजेगी, चुनाव में जीत के लिए संगठन और बूथ का मजबूत होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जेएमएम 2024 की नहीं, 2029 की रणनीति के साथ काम कर रही है, चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों भागों से केवल जेएमएम की ही जीत निश्चित होगी.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार, ओयबोन ने की थी पुलिस जवानों को उड़ाने की कोशिश
ये थे मौजूद
मौके पर जेएमएम नेता भूवनेश्वर महतो, केंद्रीय कमेटी सदस्य मिथुन गगराई, झामुमो नेता दिनेश जेना, सनी उरांव, तीरथ जमुदा, प्रदीप महतो, ताराकांत सिजुई, प्रेम मुंडारी, दोराई बोदरा, आलोक मूंडू, कालिया जामुदा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.