ETV Bharat / state

चाईबासा के सारंडा में खाई में गिरी जीप, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल - Jeep fell into a ditch in Saranda

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल है. हादसा एक मोड़ पर जीप के अनियंत्रित होने के कारण हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

jeep falls into ditch
सारंडा में हादसा
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 8:08 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में सड़क हादसा हुआ है. जहां एक जीप के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जीप में सवार सभी लोग सारंडा के छोटानागरा में लगने वाला साप्ताहिक हाट के बाद कुमडीह गांव लौट रहे थे.

ये भी पढे़ं- Road Accident in Palamu: पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन वर्षीय बच्चे की मौत, माता-पिता की स्थिति गंभीर

मोड़ पर अनियंत्रित हुई जीप

घटना देर शाम की बतायी जा रही है. बता दें कि शनिवार को छोटानागरा में लगनेवाले साप्ताहिक हाट में सारंडा के विभिन्न गांवों के ग्रामीण वन व कृषि उत्पादों को बेचने और जरूरत की चीजें खरीदने जीप व अन्य वाहनों से आते हैं और हाट-बाजार कर देर शाम गांव लौटते हैं. शनिवार को भी किरीबुरू की कमांडर जीप से कुमडीह गांव के ग्रामीण छोटानागरा हाट गये थे और बाजार कर बहदा गांव के रास्ते कुमडीह लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार कुमडीह गांव से लगभग दो किलोमीटर पहले एक मोड़ पर कमांडर जीप अनियंत्रित हो गयी और खाई में जा गिरी. गौरतलब है कि कुमडीह गांव सारंडा का घोर नक्सल प्रभावित गांव है. इस कारण सूचना मिलने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी. कुमडीह और आसपास के गांवों के ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में लगे थे. दुर्घटना में मारा गया चालक का नाम भोला है जो किरीबुरू का रहनेवाला था.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में सड़क हादसा हुआ है. जहां एक जीप के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जीप में सवार सभी लोग सारंडा के छोटानागरा में लगने वाला साप्ताहिक हाट के बाद कुमडीह गांव लौट रहे थे.

ये भी पढे़ं- Road Accident in Palamu: पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन वर्षीय बच्चे की मौत, माता-पिता की स्थिति गंभीर

मोड़ पर अनियंत्रित हुई जीप

घटना देर शाम की बतायी जा रही है. बता दें कि शनिवार को छोटानागरा में लगनेवाले साप्ताहिक हाट में सारंडा के विभिन्न गांवों के ग्रामीण वन व कृषि उत्पादों को बेचने और जरूरत की चीजें खरीदने जीप व अन्य वाहनों से आते हैं और हाट-बाजार कर देर शाम गांव लौटते हैं. शनिवार को भी किरीबुरू की कमांडर जीप से कुमडीह गांव के ग्रामीण छोटानागरा हाट गये थे और बाजार कर बहदा गांव के रास्ते कुमडीह लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार कुमडीह गांव से लगभग दो किलोमीटर पहले एक मोड़ पर कमांडर जीप अनियंत्रित हो गयी और खाई में जा गिरी. गौरतलब है कि कुमडीह गांव सारंडा का घोर नक्सल प्रभावित गांव है. इस कारण सूचना मिलने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी. कुमडीह और आसपास के गांवों के ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में लगे थे. दुर्घटना में मारा गया चालक का नाम भोला है जो किरीबुरू का रहनेवाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.