चाईबासा: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दमखम के साथ चुनाव में जुट गई हैं. इस मद्देनजर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू को मझगांव विधानसभा सीट से टिकट दिया है. सालखन मुर्मू ने अपने दल-बल के साथ समाहरणालय स्थित मझगांव निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.
सीएनटी एसपीटी एक्ट कानून का मतलब है जल, जंगल और जमीन
इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष हैं और उनका दायित्व है कि पूरे प्रदेश में एक परिवर्तन आए, ताकि यहां के आदिवासियों का भला हो. उन्होंने कहा कि उनका मुद्दा है सीएनटी एसपीटी एक्ट को स्थापित करना, जिसको तोड़ने का काम बीजेपी और जेएमएम ने किया है. सीएनटी एसपीटी एक्ट का मतलब है जल, जंगल, जमीन, जीवन और खनिज की रक्षा करना.
ये भी पढ़ें-रांची-खूंटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, कुख्यात अखिलेश गोप सहित 13 नक्सली गिरफ्तार
झारखंड में होगी पूर्ण सराबबंदी
मुर्मू ने कहा कि नीतीश कुमार का मुद्दा है, अपराध रोकना, न्याया के साथ विकास करना, महिला सशक्तिकरण, शराबबंदी और बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, अस्पताल और रोजगार उपलब्ध कराना. उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में स्कूल बंद करवा कर शराब का दुकान खोल रही है और जेएमएम हरिया दारु शराब बांट कर वोट लुटती है, जबकि जदयू बिहार में शराबबंदी कर रही है और अगर झारखंड में उनकी सरकार आएगी तो झारखंड में भी पूर्ण सराबबंदी होगी.