ETV Bharat / state

साहिबगंजः अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का जल्द होगा उद्धघाटन, जिला प्रशासन रेस

साहिबगंज में 2017 में अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी. जिसका काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इसके लिए जिला प्रशासन लगातार दौरा कर मुआयना कर रही है, जल्द ही पोर्ट का उद्घाटन होगा.

अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट का जल्द होगा उद्घाटन
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 8:00 PM IST

साहिबगंज: जिले के सकरीगली समदा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है. लगातार जिला प्रशासन द्वारा पोर्ट का जायजा लिया जा रहा है. इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक का दौर चालू है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही पोर्ट का उद्धघाटन हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

दरअसल, 6 अप्रैल 2017 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहिबगंज दौरा हुआ था. उसी दौरान पीएम ने पोर्ट की आधारशिला रखी थी. जो आज निर्माण के अंतिम चरण में पहुंच चुका है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय जगत में साहिबगंज को एक पहचान मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर बेरोजगारी खत्म होगी और साहिबगंज व्यापार का हब बनेगा. झारखंड सरकार को इस पोर्ट से राजस्व का फायदा अधिक मिलेगा. इसके साथ ही व्यापार की दिशा में लाभ तो होगा ही झारखंड के कई जिलों को इसका सीधा फायदा भी मिलेगा. आने वाले समय में साहिबगंज एक व्यस्त शहर बनकर उभरेगा.

राजमहल विधायक ने कहा कि यह केंद्र सरकार की देन है. इस पोर्ट का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी को जाता है. कहा जाता है कि साहिबगंज जब बिहार में था तब भी अंतिम पायदान पर था और झारखंड बना तब भी अंतिम पायदान पर पिछड़े अवस्था में है, लेकिन अब समय आ चुका है कि आने वाले समय में यहां व्यापार करते लोग नजर आएंगे और लोगों की बेरोजगारी खत्म हो जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साहिबगंज को पहचान मिलेगी.

ये भी पढे़ं- जिन हाथों में था 'भीख का कटोरा', अब उन बच्चों को मिला शिक्षा का 'मंदिर'

उपायुक्त ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पोर्ट का उद्घाटन होगा. बंदरगाह में रैयतों के जमीन ली गयी थी, सभी को मुवाअजा दे दिया गया है और सभी की पुनर्वास की भी व्यवस्था की जा रही है.

साहिबगंज: जिले के सकरीगली समदा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है. लगातार जिला प्रशासन द्वारा पोर्ट का जायजा लिया जा रहा है. इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक का दौर चालू है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही पोर्ट का उद्धघाटन हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

दरअसल, 6 अप्रैल 2017 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहिबगंज दौरा हुआ था. उसी दौरान पीएम ने पोर्ट की आधारशिला रखी थी. जो आज निर्माण के अंतिम चरण में पहुंच चुका है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय जगत में साहिबगंज को एक पहचान मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर बेरोजगारी खत्म होगी और साहिबगंज व्यापार का हब बनेगा. झारखंड सरकार को इस पोर्ट से राजस्व का फायदा अधिक मिलेगा. इसके साथ ही व्यापार की दिशा में लाभ तो होगा ही झारखंड के कई जिलों को इसका सीधा फायदा भी मिलेगा. आने वाले समय में साहिबगंज एक व्यस्त शहर बनकर उभरेगा.

राजमहल विधायक ने कहा कि यह केंद्र सरकार की देन है. इस पोर्ट का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी को जाता है. कहा जाता है कि साहिबगंज जब बिहार में था तब भी अंतिम पायदान पर था और झारखंड बना तब भी अंतिम पायदान पर पिछड़े अवस्था में है, लेकिन अब समय आ चुका है कि आने वाले समय में यहां व्यापार करते लोग नजर आएंगे और लोगों की बेरोजगारी खत्म हो जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साहिबगंज को पहचान मिलेगी.

ये भी पढे़ं- जिन हाथों में था 'भीख का कटोरा', अब उन बच्चों को मिला शिक्षा का 'मंदिर'

उपायुक्त ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पोर्ट का उद्घाटन होगा. बंदरगाह में रैयतों के जमीन ली गयी थी, सभी को मुवाअजा दे दिया गया है और सभी की पुनर्वास की भी व्यवस्था की जा रही है.

Intro:अंतराष्ट्रीय बंदरगाह का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुच। जिला प्रशासन कर रही लगातार दौरा कर रही मुवायना।
अगस्त तक उद्धघाटन होने संभावना जताई जा रही है। झारखण्ड से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की आने है संभावना। 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री ने रखा था शिलान्यास। व्यापार का बनेगा हब। अंतराष्ट्रीय फलक पर मिलेगी साहिबगंज का पहचान

note- रिपोर्टर्स app से स्थानीय बाइट जा रहा है।


Body:अन्तराष्ट्रीय बंदरगाह का होगा जल्द उद्धघाटन, निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुँचा, जिला प्रशासन कर रही है लगातार दौरा।
स्टोरी-साहिबगंज-- जिला के सकारीगली समदा घाट पर अंतर्राष्टीय पोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में पहुँच चुका है। लगातार जिला प्रशासन द्वारा पोर्ट का जायजा लिया जा रहा है। अधकारियों के साथ बैठक का दौर चालू है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द इस पोर्ट का उद्धघाटन होने जा रहा है। बतादूँ की 6 अप्रिल 2017 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहिबगंज दौरा हुआ था और इस पोर्ट का आधारशिला रखा था जो आज निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है।
स्थानीय लोगो का कहना है इस पोर्ट से अंतराष्टीय जगत में साहिबगंज का एक पहचान मिलेगी। दूसरी बात बेरोजगारी खतम होगी और साहिबगंज व्यापार का हब बनेगा। झारखण्ड सरकार को इस पोर्ट से राजस्व का फायदा अधिक मिलेगा। साहिबगंज व्यापार की दिशा में अब्बल तो होगा ही झारखण्ड के कई जिला इसका सीधा फायदा मिलेगा। आने वाले समय मे साहिबगंज एक ब्यस्त शहर बनकर उभरेगा।
बाइट- संतोष कुमार-स्थानीय
बाइट-- गौतम यादव,
बाइट-- पटेल
राजमहल विधायक ने कहा कि यह केंद सरकार की देन है इस पोर्ट का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गतकारी को जाता है।कहा कि साहिबगंज जब बिहार था तो भी अंतिम पायदान पर था और झारखण्ड बना तो भी अंतिम पायदान पर पिछड़ा अवस्था मे है लेकिन अब समय आ चुका है कि उसने वाले समय मे यह व्यापार ही व्यापार लोग करते नजर आएंगे। लोगो की बेरोजगारी खत्म होगी। अंतराष्टीय स्तर पर साहिबगंज का पहचान मिलेगी। कहा की अगस्त महीने में इस पोर्ट का निर्माण लगभग तय है।
बाइट-- अनंत ओझा, राजमहल बीजेपी विधायक,
जिला के उपायुक्त ने कहा कि अंतराष्ट्रीय पोर्ट का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है अधिकारियो के साथ बैठक कर निर्माण कार्य का जायजा लिया रहा है कहा कि अभी तक किसी की उसने सूचना नही है लेकिन उद्धघाटन बहुत जल्द होगा। कहा बंदरगाह में रैयतों के जमीन लिया गया था सभी को मुवावजा दिया गया है और सभी पुनर्वास की भी ब्यवस्था की जा रही है।
बाइट-,राजीव रंजन, डीसी,साहिबगंज



Conclusion:निश्चित रूप से साहिबगंज का दिशा और दशा बदलने वाला है एक समय था जब सहिवगंज में लोको हुआ करता था तो हजारो लोगो की रोजी रोटी चलती थी लेकिन यह से जाने के बाद साहिबगंज में बिरानगी छा गयी थी एक लंबे अरसे के विकास का रास्ता खुलने जा रहा है। विकास तो होगा साथ मे अपराधी क्राइम में भी रोक लगेगा। बेरोजगारों को रोजगार का नया मार्ग प्रसस्त होगा।
Last Updated : Jul 15, 2019, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.