चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मझगांव प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में संचालित योजनाओं का उपायुक्त अरवा राजकमल ने टीम बनाकर निरीक्षण किया. इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी पदाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था.
चाईबासा में विकास योजनाओं का निरीक्षण
चाईबासा के प्रत्येक पंचायतों में 4-4 नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. आकांक्षी जिला निधि योजना, DMFT के तहत संचालित योजनाएं, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बकरी आश्रय निर्माण, मध्यान्ह भोजन योजना, विद्यालय से संबंधित योजनाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण और स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत संचालित शौचालय निर्माण योजनाओं का भौतिक निरीक्षण गठित जांच टीम ने की. निरीक्षण के बाद जिला उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी की ओर से समीक्षा की गई. इस दौरान समीक्षा कार्यक्रम में आम लोग सहित मीडिया कर्मियों को भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहने दिया गया.
ये भी पढ़ें-लातेहारः तेतरियाखाड़ कोलियरी में उग्रवादियों ने किया हमला, वाहनों को जलाया, जमकर चलाई गोली
इस समीक्षा कार्यक्रम में चाईबासा के परियोजना निदेशक पदाधिकारी एजाज अनवर, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी जगन्नाथपुर सुषमा लकड़ा, कार्यपालक दंडाधिकारी गिरजानंद किस्कू और मझगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो उपस्थित थे.