ETV Bharat / state

अनलॉक-4.0: चाईबासा में शुरू हुआ बसों का परिचालन, पहले दिन बसों को नहीं मिले अधिक यात्री - चाईबासा अनलॉक-4.0

अनलॉक-4.0 के बीच पश्चिम सिंहभूम जिले में बसों का परिचालन शुरू हो गया है पर सड़क पर अधिक यात्री नहीं नजर आ रहे. इससे बसों में कम यात्री नजर आए. इधर बस संचालकों के किराया दोगुना करने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

in unlock 4.0 bus service started in chaibasa
चाईबासा में शुरू हुआ बसों का परिचालन
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 9:47 AM IST

चाईबासा: अनलॉक-4.0 में मिले छूट के बाद चाईबासा में 5 माह बाद बस का परिचालन शुरू हो गया है पर बस संचालकों को अधिक यात्री नहीं मिल रहे हैं. इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मापदंडों का पालन करने के फेर में संचालकों ने बसों का किराया दोगुना कर दिया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

पहले दिन बसों में अधिक यात्री नहीं दिखे. पहले दिन रांची जाने के लिए अहले सुबह 5.25 बजे पहली बस रवाना हुई, बस को मात्र तीन सवारी मिले. इस तरह से करीब 3 से लेकर 10 यात्रियों को बैठाकर रांची जमशेदपुर की तरफ बसें चलीं. इस दौरान बस पर चढ़ने से पहले बस संचालकों ने यात्रियों को सेनेटाइज किया. साथ ही तापमान मापी यंत्र से यात्रियों के तापमान की भी जांच की गई. इसके साथ ही सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों पर बैठाया गया.

देखें पूरी खबर.
इसे भी पढ़ें-चाकू का भय दिखाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तारमास्क बांटा जा रहाबस कंडक्टर ने बताया कि पहले दिन यात्री बहुत कम मिले हैं. अनलॉक 4 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिले निर्देश का पालन करते हुए ही यात्रियों को बैठाया जा रहा है. बस में सेनेटाइजर और तापमान मापी यंत्र की व्यवस्था की गी है. एक बस मालिक ने बताया कि यात्रियों को बस में चढ़ाने से पहले मास्क भी दिया जा रहा है, यात्रियों को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है. तापमान मापी यंत्र से जांच करने के उपरांत ही बस में बैठाया जा रहा है और बसों का परिचालन हो रहा है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. 2 सीट पर एक ही यात्री को बैठाया जा रहा है इसके एवज में यात्रियों से दोनों सीट का भाड़ा लिया जा रहा है.

चाईबासा: अनलॉक-4.0 में मिले छूट के बाद चाईबासा में 5 माह बाद बस का परिचालन शुरू हो गया है पर बस संचालकों को अधिक यात्री नहीं मिल रहे हैं. इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मापदंडों का पालन करने के फेर में संचालकों ने बसों का किराया दोगुना कर दिया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

पहले दिन बसों में अधिक यात्री नहीं दिखे. पहले दिन रांची जाने के लिए अहले सुबह 5.25 बजे पहली बस रवाना हुई, बस को मात्र तीन सवारी मिले. इस तरह से करीब 3 से लेकर 10 यात्रियों को बैठाकर रांची जमशेदपुर की तरफ बसें चलीं. इस दौरान बस पर चढ़ने से पहले बस संचालकों ने यात्रियों को सेनेटाइज किया. साथ ही तापमान मापी यंत्र से यात्रियों के तापमान की भी जांच की गई. इसके साथ ही सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों पर बैठाया गया.

देखें पूरी खबर.
इसे भी पढ़ें-चाकू का भय दिखाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तारमास्क बांटा जा रहाबस कंडक्टर ने बताया कि पहले दिन यात्री बहुत कम मिले हैं. अनलॉक 4 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिले निर्देश का पालन करते हुए ही यात्रियों को बैठाया जा रहा है. बस में सेनेटाइजर और तापमान मापी यंत्र की व्यवस्था की गी है. एक बस मालिक ने बताया कि यात्रियों को बस में चढ़ाने से पहले मास्क भी दिया जा रहा है, यात्रियों को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है. तापमान मापी यंत्र से जांच करने के उपरांत ही बस में बैठाया जा रहा है और बसों का परिचालन हो रहा है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. 2 सीट पर एक ही यात्री को बैठाया जा रहा है इसके एवज में यात्रियों से दोनों सीट का भाड़ा लिया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.