चाईबासा: अनलॉक-4.0 में मिले छूट के बाद चाईबासा में 5 माह बाद बस का परिचालन शुरू हो गया है पर बस संचालकों को अधिक यात्री नहीं मिल रहे हैं. इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मापदंडों का पालन करने के फेर में संचालकों ने बसों का किराया दोगुना कर दिया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
पहले दिन बसों में अधिक यात्री नहीं दिखे. पहले दिन रांची जाने के लिए अहले सुबह 5.25 बजे पहली बस रवाना हुई, बस को मात्र तीन सवारी मिले. इस तरह से करीब 3 से लेकर 10 यात्रियों को बैठाकर रांची जमशेदपुर की तरफ बसें चलीं. इस दौरान बस पर चढ़ने से पहले बस संचालकों ने यात्रियों को सेनेटाइज किया. साथ ही तापमान मापी यंत्र से यात्रियों के तापमान की भी जांच की गई. इसके साथ ही सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों पर बैठाया गया.