ETV Bharat / state

चाईबासा: हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ ने विधायक से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:33 PM IST

चाईबासा जिले में शुक्रवार को हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विधायक से मुलाकात की है. जहां भाषा के विकास और छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए हो भाषा विषय का पठन-पाठन जारी रखने को लेकर बात की गई. वहीं इसी के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विधायक को ज्ञापन भी सौंपा है.

chaibasa news in hindi
हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ

चाईबासा: हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ की घंटी आधारित शिक्षक शिक्षिकाओं ने विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात की. जहां हो भाषा की पढ़ाई निरंतर जारी रखने की मांग की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को हो भाषा वारंग क्षिति लिपि की जानकारी मिल सके और भाषा का विकास हो सके.

हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ
बता दें शुक्रवार को हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ की घंटी आधारित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विधायक के आवासीय कार्यालय सरनाडीह पर ज्ञापन सौंपा हैं. इसमें बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम के ज्ञापांक 1688 दिनांक 13.08.2019 में उपायुक्त से प्राप्त सहमति के आलोक में जिला अंतर्गत सरकारी उच्च, माध्यमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में भाषा/विषय- हो भाषा के पठन पाठन निरंतर जारी रहे. इससे छात्रों को हो भाषा वारंग क्षिति लिपि की जानकारी मिले और भाषा का विकास हो सके.

इसे भी पढ़ें-बच्चे को लेकर पिता फरार, बेटे की वापसी के लिए मां खटखटाएगी न्यायालय का दरवाजा

हो भाषा विषय का पठन-पाठन करना होगा जारी
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को बताया कि पिछले सत्र में काफी संख्या में विद्यार्थियो ने 8 वीं, 9 वीं व 10 वीं की परीक्षा दी है. ऐसी स्थिति में आने वाला समय भाषा विषय से ही परीक्षा देने का होगा, जिसके लिए शिक्षकों की भी आवश्यकता होगी. इसलिए भाषा का विकास एवं छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए हो भाषा विषय का पठन-पाठन जारी रखना होगा. प्रतिनिधिमंडल में रुक्मणि देवगम, रायमनी बारी, परशुराम होनहागा, पूनम पूर्ति, सुरेखा पूर्ति आदि शामिल रहीं.


विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक दीपक बिरुवा ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुना. साथ ही इस मामले को लेकर संबंधित विभाग के मंत्री से बात करते हुए जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई निरंतर जारी रखने को लेकर वार्ता करने का आश्वासन दिया है.

चाईबासा: हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ की घंटी आधारित शिक्षक शिक्षिकाओं ने विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात की. जहां हो भाषा की पढ़ाई निरंतर जारी रखने की मांग की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को हो भाषा वारंग क्षिति लिपि की जानकारी मिल सके और भाषा का विकास हो सके.

हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ
बता दें शुक्रवार को हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ की घंटी आधारित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विधायक के आवासीय कार्यालय सरनाडीह पर ज्ञापन सौंपा हैं. इसमें बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम के ज्ञापांक 1688 दिनांक 13.08.2019 में उपायुक्त से प्राप्त सहमति के आलोक में जिला अंतर्गत सरकारी उच्च, माध्यमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में भाषा/विषय- हो भाषा के पठन पाठन निरंतर जारी रहे. इससे छात्रों को हो भाषा वारंग क्षिति लिपि की जानकारी मिले और भाषा का विकास हो सके.

इसे भी पढ़ें-बच्चे को लेकर पिता फरार, बेटे की वापसी के लिए मां खटखटाएगी न्यायालय का दरवाजा

हो भाषा विषय का पठन-पाठन करना होगा जारी
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को बताया कि पिछले सत्र में काफी संख्या में विद्यार्थियो ने 8 वीं, 9 वीं व 10 वीं की परीक्षा दी है. ऐसी स्थिति में आने वाला समय भाषा विषय से ही परीक्षा देने का होगा, जिसके लिए शिक्षकों की भी आवश्यकता होगी. इसलिए भाषा का विकास एवं छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए हो भाषा विषय का पठन-पाठन जारी रखना होगा. प्रतिनिधिमंडल में रुक्मणि देवगम, रायमनी बारी, परशुराम होनहागा, पूनम पूर्ति, सुरेखा पूर्ति आदि शामिल रहीं.


विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक दीपक बिरुवा ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुना. साथ ही इस मामले को लेकर संबंधित विभाग के मंत्री से बात करते हुए जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई निरंतर जारी रखने को लेकर वार्ता करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.