चाईबासाः कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन से जनता बेहाल है. पश्चमी सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत नयागांव पंचायत के18 परिवार के लोगों को अनाज नहीं मिलने के कारण वो दर-दर भटकने को मजबूर हो गए है.
केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन दिन रात एक कर राहत सामग्री पहुंचाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, ताकि गरीब परिवार के एक भी सदस्य का मौत भूख से न रह पाए. लोग अनाज के लिए घर से बाहर न निकले, लेकिन कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों की लापरवाही के कारण राशन कार्ड से वंचित 18 परिवार को भोजन नहीं मिल पा रहा.
ये भी पढ़ें- PM के साथ बैठक में बोले CM, केंद्र से की राहत की मांग
पीड़ितों का कहना है कि कई बार पंचायत, मुखिया तो कई बार स्थानीय मानकी से अनाज के लिए गुहार लगा चुके है. स्थानीय इलाका मानकी राज निकेश पिंगुवा ने इन सभी का सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय में जमा करवाया है, ताकि गरीब परिवारों को इस महामारी के कारण हुई लॉकडाउन में इन गरीब परिवारों को कुछ राशन मुहैया हो सके.
वहीं, वीरेंद्र किंडो, बीडीओ मझगांव ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था. सभी गरीब परिवारों को अनाज वितरण करवाया जा रहा है, और अब जो भी छूटा हुआ है उन सभी को अनाज 1 से 2 दिन में मुहैया करवाया जाएगा. ललित पाठ पिंगुवा पंचायत मुखिया नयागांव ने कहा कि सभी लाभुकों को खरीद कर अनाज वितरण कर दिया गया है.