चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर रेल मंडल के जुरूली स्थित आरएमजेसी रूंगटा लोडिंग स्थल पर मालगाड़ी की चार डिब्बा बेपटरी हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के निर्देश पर डंगोआपोसी से राहत और बचाव कार्य के लिए रिलीफ ट्रेन वहां पहुंचकर मालगाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है. बहुत ही जल्द बेपटरी हुए डिब्बों को हटाकर रेलपथ आवागमन और लोडिंग के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा: टेबो थाना के मालखाना में लगी आग, सामग्री जलकर खाक
घटना के बारे में बताया गया कि सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे वहां से मालगाड़ी लोडिंग के लिए रुंगटा जा रही थी. इसी बीच एक-एक कर चार डिब्बे बेपटरी हो गए. घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को मिलने पर घटनास्थल पर एक टीम भेजकर वहां पर काम लगा दिया गया है.
रूंगटा जा रही थी मालगाड़ी
जरूली से लोको पायलट मालगाड़ी को लेकर जरूली-नवागढ़ के बीच आरएमजेसी रुंगटा लोडिंग के लिए जा रहा था. इस बीच ही मालगाड़ी रास्ते में बेपटरी हो गई.
डांगवापोसी से भेजा गया रिलीफ ट्रेन
मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद डीपीएस से रिलीव ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. वहां पर मालगाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.