चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडावीर टोली के बंडोलगुटू में बीते कुछ दिनों से भाइयों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर तेज धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिए जाने के बाद जारका बोयपाई (35) की हत्या 1 जुलाई को उसके ही दो सागे भाई और अन्य दो द्वारा कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तारी कर लिया है. इसके साथ ही चाईबासा पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. यादुनाथ बोयपाई और माका बोयपाई और गांव के ही दो अन्य सहयोगी सिलाय बोयपाई और शंभु बोयपाई के द्वारा एकमत होकर सूखी हुई जलावन की लकड़ी और एक धारदार दाउली से जारका के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: RU और यूनाइटेड इंश्योरेंस के बीच दुर्घटना बीमा करार, मिलेगी ढाई लाख तक की सहायता
इस संबंध में मृतक के पास संबंधी के फर्द बयान के आधार पर मुफ्फसिल थाना में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था. घटना के अनुसंधान के क्रम में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में प्राथमिकी के नामजद अभियुक्तों यादुनाथ बोयपाई और माका बोयपाई और सिलाय बोयपाई और शंभु बोयपाई को पंडावीर टोला बडोलगुटू से चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक खून लगी सूखी जलावन की लकड़ी और बागुन बोयपाई के घर से एक लोहे की दाउली बरामद की गई. सभी अभियुक्तों ने उक्त घटना में अपनी और अपने सहयोगियों की संलिप्ता की बात स्वीकार की. उसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.