चाईबासा: भाजपा पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा का पार्थिव शरीर गुरुवार को चक्रधरपुर अनुमंडल के उनके पैतृक गांव जांटा लाया गया, जहां कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी है.
यह भी पढ़ेंःभाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के निधन पर अनेक नेताओं ने जताया शोक
टाटा मोटर अस्पताल की एंबुलेंस से लक्ष्मण गिलुवा का पार्थिव शरीर चक्रधरपुर लाया गया. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी छलछलाती आंखों से गिलुवा जी अमर रहे का नारा लगते रहे. इस दौरान भाजपा नेता राजू कसेरा, पवन शंकर पांडेय, शेष नारायण लाल, खिरोद प्रधान सहित भारी की संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे.
अंतिम संस्कार के लिए लक्ष्मण गिलुवा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जांटा लाया गया. अंत्येष्टि के समय गिलुआ की पत्नी मालती गिलुआ के साथ-साथ दो पुत्र-पुत्री शामिल हुए. इसके अलावा ललित मोहन गिलुआ, प्रताप कटियार, अनिल बोदरा, संजय अखाड़ा, समरेश सिंह, राम कोड़ा, संजय मिश्रा, बुलटन रवानी, मंगल सिंह और ग्रामीण मौजूद रहे.