चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के अत्यंत नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के रायगढ़ा में नक्सलियों ने पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
एसपी ने की हत्या की पुष्टिः बता दें कि गुदड़ी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इसी इलाके में नक्सलियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उप प्रमुख कमल पूर्ति की हत्या की है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने खबर की पुष्टि की है.
मुखबिरी के आरोप की गई हत्याः पुलिस ने गुदड़ी थाना क्षेत्र के रायगढ़ा मुख्य सड़क से कमल पूर्ति का शव बरामद किया है. घटना सोमवार दोपहर की है. शव के पास नक्सलियों ने पोस्टर भी फेंका है. जिसमें स्पष्ट लिखा गया है कि पुलिस मुखबिर कमल पूर्ति को मौत की सजा दी गई है. घटना जिस जगह हुई है, वह इलाका घोर नक्सल प्रभावित जंगल क्षेत्र है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पहले भी दो बार हो चुका था हमला. बता दें कि पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ति पीएलएफआई के साथ संलिप्त होने के मामले में जेल भी जा चुका था. जेल से छूटने के बाद नक्सलियों ने इसे टारगेट कर रखा था. यही कारण है कि कमल पूर्ति के ऊपर दो बार पहले भी हमला हुआ था. इस बार टारगेट कर नक्सलियों ने इसकी हत्या कर दी है.
ये भी पढ़ेंः
लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी
चाईबासा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त और हाइडआउट तबाह, मौके से मिला एक आईईडी बम को किया नष्ट
सारंडा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भाग खड़े हुए नक्सली