चाईबासाः सारंडा के रोवाम गांव में वन प्रमंडल की ओर से 70 वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर लोगों ने सैकड़ों वृक्ष लगाए.
कृतिक उत्पादों को वृहद पैमाने पर बढ़ाया जाए
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गीता कोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि, 'मैं खुद प्रकृति के बीच पली बढ़ी हूं, मैंने बचपन से देखा है कि ग्रामीण लोग अपनी जीविका जंगल की उत्पादों को बाजार में बेच कर चलाते हैं'. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि प्राकृतिक उत्पादों को और वृहत पैमाने पर बढ़ाया जाए.
उन्होंने कहा कि लोग ज्यादातर प्राकृतिक चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं और प्रकृति की ओर जाना चाह रहे हैं. ऐसे में सरकार को जंगलों को बचाने की पहल करनी चाहिए. गीता कोड़ा ने कहा कि सारंडा क्षेत्र काफी खूबसूरत है और वहां बहुत बिरले लोग ही आते हैं. उन्होंने कहा कि खूबसूरत सारंडा पर्यटन स्थल के नाम पर विकसित हो. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वन संरक्षक संजय कुमार सिन्हा, सारंडा डीएफओ रजनीश कुमार, चाईबासा डीएफओ सत्यम कुमार और कोल्हान डीएफओ अभिषेक भूषण उपस्थित रहे.