चाईबासा: जिले के बड़ाजामदा स्थित बालाजी क्रशर प्लांट में शनिवार की मध्य रात्रि में पांच नकाबपोश अपराधियों ने प्लांट में पहुंचे और वहां खड़ी लोडर को आग के हवाले कर दिया है. इसके साथ ही लोडर के पास खड़ी हाइवा के शीशे तोड़ कर दहशत का माहौल बनाया. वहीं, वहां काम कर रहे कर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि लेवी नहीं देने पर और भयावह घटना का अंजाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःचाईबासा में 10 किलो का केन बम बरामद, सीआरपीएफ ने सर्च अभियान किया तेज
सुरक्षा गार्ड को बंधक बना मचाया उत्पाद
शनिवार मध्य रात्रि करीब 12 बजे बालाजी प्लांट के दीवार फांद कर पांच नकाबपोश अपराधी घुसे और प्लांट के अंदर हाइवा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा वहां खड़े लोडर में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अपना चेहरा गमछे से लपेट रखा था. प्लांट में घुसते ही प्लांट में तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर घुटने के बल बिठा दिया. इसके बाद नकाबपोश अपराधियों ने लोडर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. प्लांट में तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि पांचों नकाबपोश अपराधियों के हाथ में हथियार थे. अपराधियों ने सुरक्षा गार्डों से मोबाईल फोन छीन लिया और घुटने के बल बिठा दिया.
घटनास्थल पहुंच जांच में जुटी पुलिस
रविवार की सुबह सुरक्षा गार्ड ने घटना की जानकारी प्लांट के एचआर हेड अजीत श्रीवास्तव को जानकारी दी. इसके बाद एचआर प्लांट पहुंचे और घटना की जानकारी बड़ाजामदा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरू एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि, गुआ थाना प्रभारी, बड़ाजामदा थाना प्रभारी शोभनाथ सोरेन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
शीघ्र होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
किरीबुरू एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. यह घटना नक्सली घटना नहीं है, बल्कि असामाजिक तत्वों की ओर से घटना को अंजाम दिया गया है. पांचों नकाबपोश अपराधियों को हुलिया के मुताबिक पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है और पांचों अपराधी शीघ्र पुलिस के गिरफ्त में होंगे.