ETV Bharat / state

Firing In Chaibasa: अपराधियों ने मजदूर को मारी गोली, सीने में फंसी बुलेट

चाईबासा में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोमवार को. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बासा टोंटो में अज्ञात अपराधियों ने मजदूर को गोली मारी है. बुलेट मजदूर के सीने में फंसी हुई है, उसका इलाज किया जा रहा है.

firing-in-chaibasa-criminals-shot-worker-at-mufassil-police-station
चाईबासा में अपराध
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 10:41 PM IST

चाईबासा: जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बासा टोंटो में भाड़े के घर में रहने वाले मजदूर बुधराम महली को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Firing In Giridih: अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली

चाईबासा में अपराधियों ने मजदूर को गोली मारी है. गोली की आवाज सुनकर मकान मालिक संजय सुंडी ने भाग कर बुधराम के कमरे के तरफ गया तो देखा कि बुधराम घायल पड़ा हुआ था. जिसके बाद उसने कांग्रेस नेता 20 सूत्री सदस्य त्रिसानु राय को चाईबासा में खबर की. त्रिसानु ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी और आसपास से एंबुलेंस बासा टोंटो गांव रवाना किया. जिसके बाद आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घायल बुधराम के दाहिने सीने में गोली फंस गयी है, जिसके बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर रेफर करने का मन बना रहे हैं.

जानकारी देते घायल मजदूर


अस्पताल में घायल बुधराम ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नही है. शाम को वो अपने घर में बैठा हुआ था तभी अज्ञात अपराधियों ने खिड़की से गोली मार दी, गोली उसके दाहिने सीने में लगी है. उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ यहां मजदूरी करने आया था और भाड़े के घर में रह रहा था. आज तक कभी किसी के साथ लड़ाई झगड़ा या दुश्मनी नहीं है. केलिन किसने उसे गोली मारी, वह नहीं देख सका. उसने बताया कि अचानक खिड़की से गोली चलने पर खिड़की में लगे कांच भी टूट गए, जिससे उसके माथे पर भी कांच लगी है. चाईबासा में अपराधी बेलगाम है, इसकी बानगी सोमवार को देखने में मिली.

चाईबासा: जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बासा टोंटो में भाड़े के घर में रहने वाले मजदूर बुधराम महली को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Firing In Giridih: अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली

चाईबासा में अपराधियों ने मजदूर को गोली मारी है. गोली की आवाज सुनकर मकान मालिक संजय सुंडी ने भाग कर बुधराम के कमरे के तरफ गया तो देखा कि बुधराम घायल पड़ा हुआ था. जिसके बाद उसने कांग्रेस नेता 20 सूत्री सदस्य त्रिसानु राय को चाईबासा में खबर की. त्रिसानु ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी और आसपास से एंबुलेंस बासा टोंटो गांव रवाना किया. जिसके बाद आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घायल बुधराम के दाहिने सीने में गोली फंस गयी है, जिसके बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर रेफर करने का मन बना रहे हैं.

जानकारी देते घायल मजदूर


अस्पताल में घायल बुधराम ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नही है. शाम को वो अपने घर में बैठा हुआ था तभी अज्ञात अपराधियों ने खिड़की से गोली मार दी, गोली उसके दाहिने सीने में लगी है. उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ यहां मजदूरी करने आया था और भाड़े के घर में रह रहा था. आज तक कभी किसी के साथ लड़ाई झगड़ा या दुश्मनी नहीं है. केलिन किसने उसे गोली मारी, वह नहीं देख सका. उसने बताया कि अचानक खिड़की से गोली चलने पर खिड़की में लगे कांच भी टूट गए, जिससे उसके माथे पर भी कांच लगी है. चाईबासा में अपराधी बेलगाम है, इसकी बानगी सोमवार को देखने में मिली.

Last Updated : Feb 28, 2022, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.