चाईबासा: जिले के सदर बाजार के राजा बड़ी गली में विष्णु चिरानिया नामक व्यक्ति की कपड़ा दुकान में आग लग गई. जिसमे लगभग 15 लाख का कपड़ा जलकर खाक हो गया. आज सुबह पड़ोस के दुकानदारों ने सदर थाना और फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढे़ं- कोरोना को लेकर 'भोलेनाथ का दूत' करेगा लोगों को जागरूक, प्रशासन की अनूठी पहल
आग लगने की कारणों की अब तक कोई जानकारी नहीं
घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक विष्णु चिरानिया ने बताया कि रात 9:30 बजे दुकान बंद कर हम लोग घर चले गए थे. उस समय तक किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी. रात में आग कैसे लग गई लगी, इसकी बात की पुष्टि नही हो पाई है. आग में लगभग 12 से 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. व्यापारियों के रखे हिसाब का रजिस्टर भी जलकर खाक हो गया. अग्निशमन विभाग ने मौके पर आग पर काबू पाया. जिससे आसपास के दुकान भी जलने से बच गई. पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया.