ETV Bharat / state

चाईबासाः लॉकडाउन के उल्लंघन पर 50 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, प्रकाशन लगातार कर रहा है कार्रवाई

झारखंड में कोरोना मरीज बढ़ने पर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. चाईबासा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपट रहा है.

लॉकडाउन के उल्लंघन
लॉकडाउन के उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 2:38 AM IST

चाईबासा: झारखंड में कोरोना महामारी को लेकर सरकार सतर्कता बरत रही है. प्रशासन के माध्यम से हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का प्रयास हो रहा है. इसका उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. इसी क्रम में पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत पिछले 3 दिनों में लगभग 50 से अधिक लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई.

लॉकडाउन के उल्लंघन पर 50 के खिलाफ एफआईआर .

चाईबासा पुलिस इस पूरे मामले में काफी सख्ती बरत रही है. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पूरी तरह से अनुपालन करें.

किसी भी तरह का उल्लंघन होने पर आईपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं और एनडीएमए एक्ट की धाराओं में एफआईआर की जा रही है और लोगों पर अभियोजन भी चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः रांची: हिंदपीढ़ी में प्रशासन की सख्ती जारी, बेवजह निकलने वाले 100 के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह सख्ती लगातार जारी रहेगी, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के क्रम में लॉक डाउन और सामाजिक अलगाव बहुत ही आवश्यक है. इसको पूर्णतया लागू करना हमारी जिम्मेदारी है. डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. इनके साथ अच्छा व्यवहार करें और बेहतर तरीके से सहयोग करें.

चाईबासा: झारखंड में कोरोना महामारी को लेकर सरकार सतर्कता बरत रही है. प्रशासन के माध्यम से हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का प्रयास हो रहा है. इसका उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. इसी क्रम में पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत पिछले 3 दिनों में लगभग 50 से अधिक लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई.

लॉकडाउन के उल्लंघन पर 50 के खिलाफ एफआईआर .

चाईबासा पुलिस इस पूरे मामले में काफी सख्ती बरत रही है. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पूरी तरह से अनुपालन करें.

किसी भी तरह का उल्लंघन होने पर आईपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं और एनडीएमए एक्ट की धाराओं में एफआईआर की जा रही है और लोगों पर अभियोजन भी चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः रांची: हिंदपीढ़ी में प्रशासन की सख्ती जारी, बेवजह निकलने वाले 100 के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह सख्ती लगातार जारी रहेगी, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के क्रम में लॉक डाउन और सामाजिक अलगाव बहुत ही आवश्यक है. इसको पूर्णतया लागू करना हमारी जिम्मेदारी है. डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. इनके साथ अच्छा व्यवहार करें और बेहतर तरीके से सहयोग करें.

Last Updated : Apr 12, 2020, 2:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.