चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र के सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदालखम-बोबोंगा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान सोमवार शाम करीब 5 बजे प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ मुठभेढ़ हुआ.
ये भी पढ़ें- रांची में पूर्व एसपीओ देवानंद मुंडा की हत्या, अपराधियों ने खदेड़ कर सिर में मारी 4 गोली
सोनुआ थाना क्षेत्र के उदालखम और बोबोंगा की पहाड़ियों पर सोमवार शाम पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें प्रारंभिक सर्च अभियान के दौरान तीन हथियार, मैगजीन, जिंदा राउंड, खोखा, आठ पिठु बैग, सोलर लाईट एक, चाटाई, मोबाइल फोन, चार्जर, वर्दी, नक्सली साहित्य, नक्सली के लेवी वसुल किये जाने वाले पर्ची, दैनिक उपयोग के काफी सामान आदि बरामद किया गया है. साथ ही एक नक्सली को भी घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है.