ETV Bharat / state

चाईबासा में हाथियों का आतंक, दो युवकों को पटक-पटककर मारा

चाईबासा में सोमवार को हाथियों ने दो युवकों की पटक-पटककर जान ले ली. हादसा रत्नासाई बुरुगोड़ा के पास तब हुआ जब दो भाई मवेशियों को खोजने के लिए जंगल गए. मंगलवार को दोनों युवकों का शव बरामद किया गया.

author img

By

Published : May 12, 2021, 10:56 PM IST

Elephant panic
हाथियों का आतंक

चाईबासा: कुमारडूंगी थाना क्षेत्र के रत्नासाई बुरुगोड़ा में हाथियों ने पटक पटककर दो भाइयों की जान ले ली है, हादसा तब हुआ जब दोनों भाई अपने खोए मवेशी को ढूंढ़ने जंगल गए. मृतकों की पहचान रत्नासाई गांव के निवासी 37 वर्षीय अमुश बागे और 42 खगेश्वर बिरूआ के रूप में कई गई है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़िए- कोरोना: रिम्स के जूनियर डॉक्टरों का अल्टीमेटम, मांगे नहीं माने जाने पर करेंगे हड़ताल

मवेशी खोजने जंगल गए थे मृतक

बताया जा रहा है कि सोमवार को मृतकों के घर से 4 बैल गायब हो गए थे, जिसके बाद तीन लोग बैल को खोजने के लिए जंगल की ओर निकले, हादसे से पहले दो बैल को खोज लिया गया था, जबकि दो की तलाश में सभी जंगल में भटक रहे थे. गांव से करीब 7 किलोमीटर दूर रत्नासाई जंगल बुरु गोड़ा के जंगल में दो हाथियों ने तीनों लोगों पर हमला कर दिया जिसमें अर्जुन गोप नामक व्यक्ति किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा जबकि दोनों भाई खगेश्वर बिरूआ और अमुश बागे बच नहीं सके. हाथियों ने दोनों की जान ले ली. अर्जुन गोप की सूचना पर ही ग्रामीणों ने मंगलवार को जंगल पहुंचकर दोनों शव को बरामद किया.

परिजनों को सौंपा गया शव

शव बरामद किए जाने के बाद बुधवार को मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद परिजनों को उनके शवों को सौंप दिया गया.

चाईबासा: कुमारडूंगी थाना क्षेत्र के रत्नासाई बुरुगोड़ा में हाथियों ने पटक पटककर दो भाइयों की जान ले ली है, हादसा तब हुआ जब दोनों भाई अपने खोए मवेशी को ढूंढ़ने जंगल गए. मृतकों की पहचान रत्नासाई गांव के निवासी 37 वर्षीय अमुश बागे और 42 खगेश्वर बिरूआ के रूप में कई गई है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़िए- कोरोना: रिम्स के जूनियर डॉक्टरों का अल्टीमेटम, मांगे नहीं माने जाने पर करेंगे हड़ताल

मवेशी खोजने जंगल गए थे मृतक

बताया जा रहा है कि सोमवार को मृतकों के घर से 4 बैल गायब हो गए थे, जिसके बाद तीन लोग बैल को खोजने के लिए जंगल की ओर निकले, हादसे से पहले दो बैल को खोज लिया गया था, जबकि दो की तलाश में सभी जंगल में भटक रहे थे. गांव से करीब 7 किलोमीटर दूर रत्नासाई जंगल बुरु गोड़ा के जंगल में दो हाथियों ने तीनों लोगों पर हमला कर दिया जिसमें अर्जुन गोप नामक व्यक्ति किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा जबकि दोनों भाई खगेश्वर बिरूआ और अमुश बागे बच नहीं सके. हाथियों ने दोनों की जान ले ली. अर्जुन गोप की सूचना पर ही ग्रामीणों ने मंगलवार को जंगल पहुंचकर दोनों शव को बरामद किया.

परिजनों को सौंपा गया शव

शव बरामद किए जाने के बाद बुधवार को मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद परिजनों को उनके शवों को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.